.

.
.

आजमगढ़: फसल बर्बादी से परेशान ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजवाया

पल्हना में समाजसेवी अवनि कुमार सिंह की अगुवाई में आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा गया 

आजमगढ़: तरवां : स्थानीय विकासखंड पल्हना के सभी क्षेत्रों में आजकल आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है
जहां पर सैकड़ों की संख्या में ये पशु किसानों के फसलों को बर्बाद कर दे रहे हैं। एक और जहां योगी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं पर इन पशुओं के आतंक से किसान खून के आंसू रो रहे हैं। उनसे बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इतनी महंगाई में किसी तरीके से खाद पानी का इंतजाम हम कर पाते हैं लेकिन  ये पशु फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं। इसी क्रम में आज पकड़ी डुभांव के आसपास क्षेत्रों में समाजसेवी अवनि कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 50 आवारा पशुओं को पकड़कर एक जगह इकट्ठा किया और उनको उनके उचित स्थान गौशाला में भिजवाया। जब किसानों से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हम किसान किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन करते हैं उसके बाद इन छुट्टे पशुओं से हमारी फसल बिल्कुल बर्बाद हो जाती हैं और जब अधिकारियों के यहाँ भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो भारी संख्या में ग्रामीणों ने पशुओं को बाँध दिया , इसकी भनक जैसे प्रशासन को लगी आनन-फानन में विकास अधिकारी पल्हना ने सचिव अशोक कुमार को मौके पर भेजा। जिन के सहयोग से सभी पशुओं को मालपार और कबूतरा,के गौशाला में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। ग्रामीणों का कहना है की अभी भी बहुत से क्षेत्रों में आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं और किसानों की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं। पशु पकड़ने में मुन्ना मिश्र ,लक्ष्मण ,राजेश, संतोष यादव , अपरबल ,टिंकू ,किशन, ओम दत्त ,गोविंद ,मुन्नीलाल ,जय हिंद आदि लोगों ने परिश्रम किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment