.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 21 जनवरी को होगा CAA के विरोध में संविधान बचाओ-देश बचाओ कार्यक्रम

बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों को शांतिपूर्ण धरना एवं सभा के कार्यक्रम से अवगत कराया 

आज़मगढ़: CAA-NRC-NPR के विरोध में 21 जनवरी को कर्बला मैदान, आज़मगढ़ में प्रस्तावित विरोध सभा के सम्बंध में आज फिर एक सर्वदलीय समाजिक एवम राजनैतिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज़िले के आला अधिकारियों से मुलाक़ात की और प्रस्तावित सभा के सम्बंध में चर्चा की। इस वार्ता में तय हुआ कि 21 जनवरी, मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आज़मगढ़ शहर के कर्बला मैदान में एक सभा आयोजित की जाएगी जिसमें आज़मगढ़ के समस्त राजनैतिक दल, समाजिक संगठन, बुद्धजीवी वर्ग अधिवक्ता और समस्त छात्र संगठन के लोग आमंत्रित हैं और CAA एक्ट व प्रस्तावित NPR व NRC के दुष्प्रभाव से जनपद के लोगों को अवगत कराएंगे और शांतिपूर्ण तरीके से सरकार से इस काले कानून को वापस लेने की मांग करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, सपा, बसपा, राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल, आम आदमी पार्टी, प्रासपा , आरएलडी , सीपीआई , एआईएमआईएम ,पीस पार्टी, भीम आर्मी, बहुजन मुक्ति पार्टी के नेतागण व अन्य समाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, अधिवक्तागण, छात्रनेतागण व अन्य बुद्धजीवी लोग शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल के समस्त सदस्यों ने एक राय से ज़िले की जनता से निवेदन किया कि ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में 21 जनवरी को कर्बला मैदान में पहुंच कर अपने अपनी जागरूकता का सबूत दें और  संविधान एवम न्याय के लिए जारी इस संघर्ष में  सरकार तक अपनी आवाज़ बुलंद करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment