.

.

.

.
.

गणतन्त्र दिवस पर ली शपथ को आत्मसात करें,कर्तव्यनिष्ठ हो देश के विकास में सहयोग दें: मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने 71वें गणतन्त्र दिवस पर अपने कार्यालय पर किया झण्डारोहण
आज़मगढ़ 27 जनवरी -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने 71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रविवार को अपने कार्यालय भवन पर झण्डारोहण किया तथा राष्ट्र-गान के उपरान्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश के सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, धर्म निरपेक्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य बनाने तथा अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान करने के साथ ही राष्ट्र की एकता, अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने का संकल्प दिलाया। झण्डारोहाण के उपरान्त मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस के पुनीत अवसर पर जो संकल्प और शपथ ली गयी है उसे पूरी तरह आत्मसात् करते हुए हमारे देश में संविधान में प्राप्त मौलिक अधिकारों और सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करे तथा देश के विकास को नई गति देने में सभी लोग अपना भरपूर सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अपने कर्तत्यों का निर्वहन जब तक हम पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी से नहीं करेंगे तब तक, देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अनगिनत ज्ञात अज्ञात अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाने में हम कामयाब नहीं हो पायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने कारण हम सभी का यह फर्ज बनता है कि समाज में फैली कुरीतियों, रूढ़ियों, अशिक्षा, अन्धविश्वास आदि को दूर करने में अपना शत प्रतिशत योगदान दें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि आज जो शपथ हम लोगों ने लिया वह हमारे संविधान का सार है, इसलिए अगर हम इस शपथ के अनुसार अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं तो निश्चित रूप से देश के विकास को नया आयाम मिलेगा और दुनिया के मानचित्र पर भारत देश अन्य देशों के लिए नजीर बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर अपर आयुक्त वंशबहादुर वर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालत करते हुए अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने गणतन्त्र दिवस एवं स्वतन्त्रता संग्राम के कई बिन्दुओं को रेखांकित किया। इस अवसर पर स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं की प्रस्तुति ‘‘पापा मैं छोटे से बड़ी हो गयी क्यों’’ तथा देशभक्ति गीत तथा हरिहरपुर घराने के शीतला मिश्र की प्रस्तुति ‘‘हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए’’ काफी सरानीय रही। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने कार्यक्रम के अन्त में हरिहरपुर घराने के श्रीकान्त मिश्र को राष्ट्रीय स्तर पर शास्त्रीय गायन में तृतीय पुरस्कार एवं 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2017 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शाल भंेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर निदेशक ओम नारायण विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य विनीत पाण्डेय, शासकीय अधिवक्ता ओम प्रकाश पाण्डेय सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment