.

.

.

.
.

आजमगढ़:बीएसएनएल के सेवानिवृत्त/वीआरएस लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की हुई समारोहपूर्वक विदाई


समारोह में लेखाधिकारी हीरा लाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘भोजपुरी खजाना’’ का विमोचन महाप्रबंधक आर के जायसवाल ने किया

आजमगढ़:  सीडाट परिसर में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन महाप्रबंधक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आयोजित भव्य समारोह में सेवानिवृत्त और वीआरएस लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम आदि भेंट कर विभाग के लोगों ने विदाई दी।
इस अवसर पर लेखाधिकारी हीरा लाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘भोजपुरी खजाना’’ नामक पुस्तक का विमोचन महाप्रबंधक आरके जायसवाल ने किया। इसी क्रम लेखाधिकारी ने कविता और गीतों माहौल को संगीतमयी बना दिया। वहीं महाप्रबंधक ने शुभ नारायन, श्याम बचन, एके दूबे, नंदलाल यादव, आरपी सिंह, बृजराज राम, ध्रुव नाथ राय, राजाराम यादव, सुदामा पाल, आरपी सोनकर, सीताराम प्रजापति के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। वहीं वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों में अच्छेलाल यादव, अरविन्द कुमार, हीरालाल, रामसुग्रीव राम, श्यामनरायन, सुनील राय, दशरथ राम, यशवंत सोनकर, एसपी सिंह, पंचानन्द राय, महेश कुमार, हरिश्चंद गिरी, जय प्रकाश पाण्डे, हरिराम मौर्य, हरिशंकर लाल श्रीवास्तव, जगशेर सिंह, प्रतिमा िंसंह, लाल बहादुर, रमाकांत यादव, मदन मोहन यादव, नंद लाल यादव, एस पी पांडे, हरिनाथ राम, सुदर्शन चौहान, रामदरश भारती, जयराम राय, राजविजय सिंह, राजकिशोर यादव, धर्मराज यादव, चंद्रसेन सिंह, बसन्त कुमार मिश्रा, रामराज राम, सुधाकर पाण्डे, बाल मुकुन्द आदि को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके शेष जीवन का सुखमय और शान्ति पूर्वक व्यतीत होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना और कामना की। कार्यक्रम को गुलाब राय, जेई आनन्द सिंह, जेई अवनीश सिंह जेटीओ ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment