.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे बाहर से आने वाले आटो रिक्शा, बनेंगे स्टैंड

स्टैंड में यात्रियों की सुविधा को नगर पालिका करेगी बैठने, पीने के पानी  की व्यवस्था

आजमगढ़ : तीन तरफ से तमसा नदी से घिरे शहर को जाम से निजात देने के लिए प्रशासन की कवायद तेज हो गई है। बहरहाल अभी शहर के बाहर आटो रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अब तक शहर के उत्तरी व पश्चिमी छोर पर तीन स्थानों का सर्वे किया गया है, जिसकी कार्ययोजना जल्द ही जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह को सौंप दी जाएगी। शेष व्यवस्था नगर पालिका परिषद प्रशासन को करनी होगी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की है, जिन्हें प्रथम चरण में शहर के बाहर आटो रिक्शा स्टैंड के लिए स्थान चिह्नित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के क्रम में एडीएम प्रशासन, एआरटीओ प्रवर्तन, उनके साथ नगर पालिका परिषद के ईओ डा. शुभनाथ प्रसाद ने शहर के बिलरिया की चुंगी, ब्रह्मस्थान और आइटीआइ कॉलेज हर्रा की चुंगी के पास स्थान का सर्वे किया। रिपोर्ट एसपी यातायात की ओर से दो-तीन दिन के अंदर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी। इन तीन स्थानों के अलावा शहर के बाहर अन्य कई स्थानों पर आटो रिक्शा स्टैंड बनाए जाएंगे। बाहर से आने वाले आटो रिक्शा सवारी को लेकर शहर में प्रवेश कर जाते हैं। नो इंट्री के समय का भी कुछ आटो चालक ध्यान नहीं रखते हैं। इससे जाम की समस्या प्रतिदिन बनी रहती है। अब जब स्टैंड बन जाएगा तो वे शहर में किसी भी हाल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। आटो रिक्शा स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से बैठने, पीने के पानी और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसका भी आगणन तैयार किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment