.

.

.

.
.

गो-एयर वाराणसी से दिल्ली,अहमदाबाद ,बेंगलुरु के लिए 20 दिसंबर से शुरू करेगा नई उड़ानें

आपके काम की है जानकारी , जानिये पूरा शेड्यूल

आजमगढ़ : वाराणसी से चार नई उड़ानें 20 दिसंबर से शुरू होंगी। गो-एयर एयरलाइंस की ओर से दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं। दिल्ली के लिए रोजाना दो सेवाएं होंगी। अहमदाबाद के लिए रविवार को छोड़कर बाकी दिनों में एक उड़ान, बेंगलुरु के लिए प्रतिदिन उड़ान सेवा मिलेगी। सभी सीधी उड़ानें होंगी।
दिल्ली की उड़ानविमान संख्या जी8-182 दिल्ली से रात 08:30 बजे उड़ान भरकर रात 10:00 बजे बाबतपुर पहुंचेगा। यहां से विमान संख्या जी8-183 बाबतपुर से रात 10:30 बजे उड़ान भरकर रात 12:10 बजे दिल्ली पहुंचेगा। विमान संख्या जी8-404 दिल्ली से सुबह 10:30 बजे उड़ान भरकर 11:40 बजे बाबतपुर पहुंचेगा। विमान संख्या जी8-403, सुबह 08:00 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर 09:25 बजे दिल्ली पहुंचेगा।
अहमदाबाद की उड़ानविमान संख्या जी8-768 दोपहर एक बजे यहां से रवाना होकर तीन बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। विमान संख्या जी8-767 अहमदाबाद से सुबह 10:20 बजे उड़ान भरकर 12:30 बजे बाबतपुर पहुंचेगा।
बेंगलुरु की उड़ानविमान संख्या जी8-404 बाबतपुर से 12:20 बजे उड़ान भरकर 2:40 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा। मंगलवार को यह बाबतपुर से दोपहर 1.40 बजे रवाना होकर शाम 4.05 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा। विमान संख्या जी8-403 सुबह 04:50 बजे बेंगलुरु से रवाना होकर 07:20 बजे वाराणसी पहुंचेगा।
गो-एयर के प्रतिनिधियों ने पत्रकारों को बताया कि आगे भी सेवाओं का विस्तार किया जायेगा। गो-एयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि वाराणसी 26वां ऐसा शहर है, जहां से एयरलाइंस घरेलू सेवाएं शुरू कर रही है। इस मौके पर एयरलाइंस के अन्य प्रतिनिधि बाकुल गाला, रतनदीप एन सुर, गगनदीप सिंह भाटिया, निर्मल राजन आदि रहे। 20 दिसंबर से बाबतपुर से दिल्ली के लिए 10, अहमदाबाद के लिए दो और बेंगलुरु के लिए चार विमान उड़ने लगेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment