.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सराहनीय ! खुली बैठक में सेक्रेटरी ने बच्चे की पढ़ाई का लिया जिम्मा

सठियांव ब्लाक के जू0  हाईस्कूल खेमऊपुर  में मंगलवार को 'हमारी योजना-हमारा विकास' की खुली बैठक हुई

आजमगढ़ : जिले के सठियांव ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल खेमऊपुर के परिसर में मंगलवार को हमारी योजना-हमारा विकास के तहत खुली बैठक हुई। इस दौरान विकास योजनाओं पर चर्चा की गई तथा स्वच्छता पर लोगों को जागरूक किया गया। इसमें ग्राम विकास अधिकारी ने बस्ती की महिला के एक 10 वर्षीय बच्चे की 12वीं तक के शिक्षा की जिम्मेदारी ली। उस महिला के पति नहीं हैं।
ग्राम पंचायत विकास योजना की खुली बैठक में ग्राम विकास अधिकारी गरिमा मिश्रा ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को को चिह्नित कर चयन करने की कवायद की। गांव की एक गरीब कौशिल्या देवी ने अपनी दशा सुनाई तो सचिव गरिमा मिश्रा भावुक हो गईं। उन्होंने महिला से कहाकि आज से आपके बच्चे आनंद कुमार की पढ़ाई-लिखाई का खर्च मैं देखूंगी। ग्रामीणों ने इस नेक कदम की सराहना किया कि हर अधिकारियों व कर्मचारियों को इस तरह की सोच रखनी चाहिए। बैठक में ग्रामीणों को आवास, पेंशन, राशनकार्ड, शौचालय, जॉब कार्ड सहित अन्य सरकारी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। अध्यक्षता ग्राम प्रधान माया देवी ने किया। इस मौके पर प्रधानपति राजकुमार, राकेशमणि त्रिपाठी, एएनएम मालती यादव, कृति यादव, भानमती देवी, सूरज कुमार, शिवकुमार, मुलई राम, रामअवध, रामरूप, दुर्गविजय, फौजदार, कलावती, राजदेई, इसरावती, कमली, फूलकुमारी, लालमती आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment