.

.
.

आजमगढ़ : अज्ञात व्यक्ति ने अधिवक्ता को फोन कर दो लाख की मांगी रंगदारी,मुकदमा दर्ज

अज्ञात व्यक्ति ने वकील से मोबाइल पर कहा दो लाख रुपये की व्यवस्था कर दो नहीं तो जिदा नहीं बच पाओगे

दीवानी कचहरी के अधिवक्ताओं ने की घटना की निदा कर न्यायिक कार्य नहीं किया

आजमगढ़ : दीवानी कचहरी के एक अधिवक्ता से मंगलवार की सुबह फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी भी दीगई है। अधिवक्ता की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। वहीँ अधिवक्ताओं ने की घटना की निदा कर न्यायिक कार्य नहीं किया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव निवासी बंश गोपाल सिंह पुत्र श्याम बिहारी सिंह पेशे से दीवानी कचहरी में अधिवक्ता हैं। उनका कहना है कि मंगलवार की सुबह लगभग पौने दस बजे वे घर से दीवानी कचहरी परिसर पहुंचे थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति ने गाली देते हुए कहा कि तुम दो लाख रुपये की व्यवस्था कर दो, नहीं तो इतनी गोली मरवाऊंगा कि छलनी हो जाओगे। इससे पहले भी दो बार अटैक करवाया था लेकिन गप्पू ने बचा लिया। अब उसका बाप भी नहीं बचा पाएगा। रुपये की व्यवस्था कर दो नहीं तो जिदा नहीं बच पाओगे। इस धमकी भरा फोन आने व दो लाख की रंगदारी मांगे जाने की जानकारी जब अन्य अधिवक्ताओं को हुई तो वे आक्रोशित हो गए। साथी अधिवक्ताओं के साथ वकील बंशगोपाल सिंह ने शहर कोतवाली में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment