डीएलएड के विद्यार्थी अभिषेक शर्मा ने ’लांग और हाई जंप’ में दो गोल्ड मेडल किया हासिल
संस्थान के सभी प्रतिभागियों का विभिन्न खेलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन हमारे लिए गर्व का विषय -डाॅ. सुनीता, निदेशिका
आजमगढ। डायट की तरफ से आयोजित दो दिवसीय जनपदीय खेल प्रतियोगिता सर्वोदय पब्लिक स्कूल किया गया था। प्रतियोगिता में ’राधिका कृष्ण मुरारी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान ’आरकेएम कैपंस’ के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। विविध खेलों में आरकेएम कैंपस के ’अभिषेक शर्मा’ ने लांग और हाई दोनों जंप में ’गोल्ड मेडल’ हासिल किया। टीम के मेंटोर कमलदीप यादव ने कहा कि मैं अपने विद्यार्थियों के परफार्मेंस से बहुत प्रफुल्लित हूँ। इन्होंने अपना शत-प्रतिशत दिया। जिससे संस्थान को दो मेडल हासिल हुये। हम इनके आगामी भविष्य के प्रति अशान्वित हैं। महिला वर्ग की मेंटोर मीनाक्षी तिवारी ने अपने बच्चियों के प्रति आशा व्यक्त की है क्योंकि बच्चियाँ कुछ प्वांइट से पीछे रह गयी थीं। संस्था के चेयरमैन खड़ग बहादुर सिंह ने हर्ष प्रकट करते हुये कहा कि हमारे बच्चे निरंतर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी में सलंग्न हैं। हम अपने सभी विजेताओं को आशीष देते हैं। इनके माता-पिता को भी विशेष बधाई और शुभकामनाएँ देता हूं। वही संस्था की डायरेक्टर डाॅ. सुनीता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि धीरे-धीरे ही सही हमारे विद्यार्थी मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। यह मेरे लिये व्यक्तिगत गर्व का विषय है। बतादे कि जनपद के सगडी तहसील क्षेत्र के धनछूला स्थित अतिप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरकेएम पब्लिक स्कूल के बच्चे अक्सर अपने विद्यालय का नाम रोशन करते आये है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों में खुशी व्याप्त है।
Blogger Comment
Facebook Comment