.

.

.

.
.

आजमगढ़ : हमलावरों से बचने के लिए नदी में कूदा ट्रैक्टर चालक, पुलिस ने बरामद किया शव

दुर्घटना के बाद बाइक सवार हमलावरों के पीछा करने के समय हादसा होने की रिपोर्ट है 

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर के समीप बुधवार की दोपहर ठेला में टक्कर लगने के बाद बाइक सवार हमलावरों ने ट्रैक्टर चालक को पीटना शुरू कर दिया तो हमलावरों से बचने के लिए घायल ट्रैक्टर चालक भागकर डीएम आवास के पास पहुंचा और तमसा नदी में कूद गया। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर चालक का शव पुलिस ने नदी से बरामद किया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी 35 वर्षीय नजीम पुत्र कमरूदीन घोरठ स्थिति एक बिल्डिग मैटेरियल की दुकान पर ट्रैक्टर चालक का काम करता था। बुधवार की दोपहर को लगभग दो बजे चालक अपना ट्रैक्टर लेकर बिल्डिग मैटेरियल की दुकान से डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर आ रहा था। आरटीओ ऑफिस के समीप ट्रैक्टर से एक ठेला में धक्का लग गया। चालक के स्वजनों का आरोप है कि ठेला चालक के बुलाने पर तीन बाइक पर सवार होकर छह-सात की संख्या में युवक भी आ गए। उक्त युवकों ने ट्रैक्टर चालक को मारने के लिए दौड़ा लिया। ट्रैक्टर चालक अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर समेत जिलाधिकारी के आवास पर जाने वाले मार्ग पर भागने लगा। बाइक से पीछा कर रहे युवकों ने उसे ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया। हमले में घायल ट्रैक्टर चालक अपनी जान बचाने के लिए डीएम आवास के उत्तर तरफ स्थित तमसा नदी में छलांग लगा लिया, जिससे वह नदी में डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिधारी थाने की पुलिस देर शाम तक चालक का नदी में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। गुरुवार की सुबह पुलिस ने गोताखोर की मदद से उसका शव बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि मृत चालक के सिर पर गहरे चोट के निशान है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत चालक तीन भाइयों में बड़ा था। उसके कोई संतान  नहीं है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment