.

.

.

.
.

आजमगढ़ : आरपीएफ ने गुपचुप मुंबई जा रहे दो नाबालिग छात्रों को ट्रेन से पकड़ा

परिजन की फटकार से नाराज हो स्कूल बैग के साथ गोदान एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे थे दोनों 

आजमगढ़ : परिजन की डांट से नाराज गोदान एक्सप्रेस से भाग रहे दो स्कूली बच्चों को आरपीएफ ने चेकिग के दौरान बरामद किया। दोनों बच्चों को आरपीएफ ने थाने पर लाकर पूछताछ की तो पता चला दोनों मुंबई जा रहे थे। दोनों के पास स्कूली बैग था जिसमें किताबें पड़ी हुई थी। दोनों बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर के रहने वाले हैं।
आदर्श रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी प्रभारी के नेतृत्व में मंगलवार को चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर 10.45 बजे आरपीएफ व जीआरपी ट्रेन के सभी बोगियों की गहनता से जांच कर रही थी। जनरल बोगी में दोनों स्कूली बच्चे बैग लेकर खड़े थे। शक वश जब इनकी चेकिग की गई तो इनके पास ट्रेन का टिकट नहीं था। दोनों गोदान से मुंबई अपने भाई के पास जा रहे हैं। जब इनकी कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना नाम और पता बिलरियागंज के सहाबुद्दीनपुर बताया। एक छात्र रमेश (काल्पनिक नाम ) बिलरियागंज स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 9वीं का छात्र है। जबकि दूसरा अहमद (काल्पनिक नाम ) वहीं एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र है। बच्चों ने बताया कि पिता के डांट पर वह दोनों नाराज होकर मुंबई अपने भाई के पास जा रहे हैं। वहां पर जाकर कुछ काम करेंगे। आरपीएफ प्रभारी राशिद बेग मिर्जा इनके परिजनों को बुलाया। साथ ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को बुलाकर इन बच्चों को इनके हवाले कर दिया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि बच्चों को कमेटी लेकर जाएगी और कागजी कार्रवाई कर इनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। चेकिग के दौरान जीआरपी प्रभारी गणनाथ, परमानंद यादव, विजय श्रीवास्तव, शमशाद आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment