.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त के निर्देश पर पीजीआई चक्रपानपुर के लिए शुरू हुई सिटी बस सेवा

शहर से पीजीआई तक आने जाने का नहीं था कोई उचित साधन, जन सुनवाई में हुई फ़रियाद तो कमिश्नर ने दिया आदेश 

जानिये शहर रोडवेज से पीजीआई चक्रपानपुर  पंहुचाने  और वापस ले आने वाली नई  सिटी बस सेवा का  टाइम टेबल 
आज़मगढ़ 6 दिसम्बर -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने मरीजों एवं उनके परिजनों को पीजीआई (राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसेलिटी हास्पिटल) चक्रपानपुर तक आने जाने में हो रही दिक्कतों को दूर करने हेतु नियमित रूप से सिटी बसों का संचालन किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त द्वारा की जा रही जन सुनवाई के दौरान आमजन एवं गणमान्य नागरिकों से इस आशय की जानकारी मिली कि पीजीआई तक के आवागमन के लिए कोई उचित साधन नहीं है, जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मण्डलायुक्त ने शुक्रवार को क्षेत्रीय प्रबन्धक, रोडवेज को अपने कार्यालय तलब कर पीजीआई चक्रपानपुर के लिए तत्काल नियमित सिटी बसों का संचालन करने का निर्देश दिया, जिस पर आरएम रोडवेज पीके तिवारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बसों के संचालन की समय सारिणी निर्धारित की। श्री तिवारी ने बताया कि शनिवार से प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे स्थानीय रोडवेज से पीजीआई चक्रपानपुर के लिए एवं 9.00 बजे पीजीआई से आज़मगढ़ के लिए तथा पुनः अपरान्ह 3.00 बजे रोडवेज आज़मगढ़ से पीजीआई के लिए एवं 4.00 बजे पीजीआई से रोडवेज आज़मगढ़ के लिए बसों का संचालन किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि बसों के नियमित एवं समयवद्ध संचालन से निश्चित रूप से पीजीआई आने जाने वालों लोगों राहत मिलेगी तथा प्राइवेज वाहन स्वामियों की मनमाना वसूली से निजात भी मिलेगी। उन्होंने आरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि बसें नियत समय सारिणी के अनुसार चलनी चाहिए, किसी भी दशा में समयवद्धता प्रभावित नहीं होनी चहिए। उन्होंने आम नागरिकों से भी कहा है कि यदि कहीं भी बसों का नियमित संचालन प्रभावित होता है तो तत्काल उन्हें अथवा आरएम रोडवेज को सूचना दें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment