.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मुबारकपुर से जिलाधिकारी ने किया सघन मिशन इंद्रधनुष-2 अभियान का शुभारंभ

 
फ्री हेल्थ कैंप में ओपीवी, एमआर, जेई, रोटावायरस, बीसीजी एवं हेपेटाइटिस-बी का टीकाकरण किया गया।

आजमगढ़ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष-2 अभियान का शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मुबारकपुर के पुरादीवान स्थित सीएचसी से किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक साथ जिले के मुबारकपुर, मिर्जापुर, बिलरियागंज व मार्टीनगंज में चलाया जा रहा है। ये स्थान टीकाकरण में पिछड़े हुए है, जो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं। उन्होंने बताया कि इन चार स्थानों में 3444 बच्चों एवं 928 गर्भवती महिलाओं का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने कहाकि घर-घर जाकर बच्चों के टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें। यह कोशिश करें कि इस अभियान में टीकाकरण से कोई भी न छूटे। कहा कि हमें कब खाना चाहिए और क्या खाना चाहिए, इसका हमें ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि आजकल यह देखा जाता है कि किसी के शरीर में फैट, वसा, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट ज्यादा और कम है। कहा कि जब तक मां शिक्षित नहीं होगी, तब तक एक स्वस्थ समाज का विकास नहीं हो सकता है। मां जागरूक होंगी, तो बच्चे भी जागरूक होंगे। फ्री हेल्थ कैंप में ओपीवी, एमआर, जेई, रोटावायरस, बीसीजी एवं हेपेटाइटिस-बी का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय, डा. वाईके राय, डा. पूनम, डब्ल्यूएचओ के डा. गनेश, चिकित्सा अधीक्षक डा. डीसी यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment