.

.

.

.
.

निभाया वादा,हत्याकांड के बाद बेसहारा हुए बच्चों की गोद में उठा ले गए विधायक शाह आलम

अब आजमगढ पब्लिक स्कूल में होगी बच्चों की शिक्षा दीक्षा,आमजन ने मुबारकपुर विधायक की जम कर सराहना किया 

आजमगढ/मुबारकपुर। जरूरतमंदो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले मुबारकपुर विधान सभा के बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुडू जमाली हाल ही में इब्राहिमपुर में हुए तिहरे हत्याकांड से जहाँ मर्माहत थे वहीँ उन्होंने कुछ दिनों पूर्व ही माता पिता की हत्या के बाद बेसहारा हुए बच्चों की परवरिश और बेहतर शिक्षा का संकल्प सरेआम किया था । शुक्रवार को इस पर अमल करते हुए विधायक ने वहां पंहुच कर उन बच्चों को अपनी गोद में उठा अपने साथ ले गए। गौरतलब है की मुबारकपुर से दूसरी बार विधायक चुने गए गुड्डू जमाली खुद ही एक सफल उद्योग पति हैं लेकिन उनका स्वभाव ऐसा है कि वह हमेशा से कहते रहते हैं की मुझे गरीबों व असहायों की मददत करने में संतुष्टि प्रतीत होती है। बता दें की उन्होंने मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर भरौलिया गावं में बीते माह हुए तिहरे हत्याकांड मे घायल बच्चों की परवरिश का पूरा जिम्मा लेनेका एलान किया था । इसी मंशा से शुक्रवार को विधायक शाह आलम उर्फ गुडू जमाली पीडित बच्चों के घर गये और निकट परिजन से वार्ता करते हुए बच्चों को अपने गोद में लेते हुए अपने साथ ले कर चले गये। विधायक ने कहा की इन बच्चों की शिक्षा-दिक्षा रानी की सराय स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आजमगढ पब्लिक स्कूल में होगी । बच्चों को वही हास्टल में रखा भी जायेगा। स्कूल के सीए मो0 नोमान साहब ही इनकी देखरेख में रहेगें। वैसे भी जिस विद्यालय में बच्चों को पढाने के लिए भेजा जा रहा है वह जनपद का अतिप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए उन्हे उच्च स्तर की शिक्षा दिक्षा दी जाती है। इस दौरान विधायक शाह आलम ने कहा कि इन बच्चों को अधिकारी,डाक्टर या इंजीनियर बनाने का लक्ष्य है मेरा । मै जब जब जनपद में आउंगा इन बच्चों से मिलूंगा और फोन पर भी जानकारी लेता रहूंगा। इस दौरान डा.उस्सान गनी,बसपा युवा नेता अब्दुल्ला अलाउद्दीन,मो नोमान साहब सीए,प्रिसिंपल होमा वसीम, ग्राम प्रधान सलाहुद्दीन आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment