डीएम एन पी सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का चरण स्पर्श कर खुद को बताया ऋणी
आजमगढ़ : मार्टीनगंज : तहसील में बुधवार को आयोजित आजमगढ़ महोत्सव के दौरान लोगों ने एक से एक कार्यक्रम का आनंद लिया लेकिन इसके आगाज के समय के एक दृश्य ने लोगों को चकित कर दिया, जिसकी चर्चा अभी भी हो रही है । कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोगों ने यही कहा कि ऐसा डीएम नहीं देखा था। हुआ यह कि कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लालचंद तिवारी को देख जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने पहले उनका चरण स्पर्श किया और फिर कहा कि मैं व्यक्तिगत के साथ जिलाधिकारी के पद के स्तर पर भी आपका ऋणि हूं। आप जैसे लोगों की ही देन है कि हम आजाद भारत की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी का चरण स्पर्श करते देख लोगों के मुख से बरबस निकल पड़ा कि वाह डीएम साहब, आपकी सोच को सलाम। डीएम ने अंगवस्त्र व तुलसी का पौधा देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लालचंद तिवारी को सम्मानित किया। यही नहीं कार्यक्रम में ही दोनों आंखों से दिव्यांग छात्रा सुंदरी सिंह को बेहतरीन सोहर व सोरठा की प्रस्तुति पर सम्मानित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment