.

.

.

.
.

विवादित जमीन पर लगा दिया खड़ंजा,स्थानीय प्रशासन पर मौन रहने का आरोप लगा सौंपा ज्ञापन

मेंहनगर तहसील क्षेत्र के बेलहाडीह ग्राम का है मामला, जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन   

आजमगढ़: मेहनगर तहसील के एक गांव में एक पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया की आबादी की जिस जमीन का विवाद न्यायालय में लंबित है ऐसे में विचाराधीन मामले को दरकिनार कर स्थानीय तहसील प्रशासन ने ग्राम प्रधान की साजिश से उक्त विवादित भूमि पर रविवार को अवकाश के दिन पुलिस फ़ोर्स बैठा कर खड़ंजा मार्ग लगवा दिया। पीड़ित पक्ष ने कहा इस बात की शिकायत एसडीएम और फोन से जिलाधिकारी से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
मेंहनगर तहसील क्षेत्र के बेलहाडीह ग्राम निवासी राम अवतार सिंह का आरोप है कि उनके पैतृक भूमि पर रास्ते को लेकर चल रहा विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। वर्तमान समय में गांव के प्रधान चुनावी रंजिश के कारण उनके भूमि पर खड़ंजा मार्ग लगाना चाहते थे। रविवार को ग्राम प्रधान व स्थानीय तहसील प्रशासन की मिलीभगत से अवकाश के दिन पुलिस के साए में उक्त विवादित भूमि पर खड़ंजा मार्ग का निर्माण करा दिया गया। पीड़ित पक्ष ने कहा की इस बात की शिकायत एसडीएम व जिलाधिकारी से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पूर्व में ग्रामप्रधान द्वारा प्रस्तावित खड़ंजा मार्ग कहीं और लगना था लेकिन चुनावी रंजिश के चलते ग्रामप्रधान ने पीड़ित पक्ष को सबक सिखाने की गरज से खड़ंजा मार्ग का निर्माण प्रशासन की मदद से करा दिया। पीड़ित पक्ष का यह भी आरोप है कि जिस व्यक्ति के कहने पर हमारी विवादित भूमि पर खड़ंजा मार्ग लगाया गया है, उसके घर के लिए पहुंच मार्गों की संख्या पांच है। ऐसे में मामले का स्थलीय निरीक्षण कराया जाना चाहिए था। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यदि इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री दरबार का दरवाजा खटखटाएंगे। बहरहाल सोमवार को पीड़ित पक्ष की तरफ से राहुल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment