डीएम ने मार्टिनगंज के ग्राम सुरहन में निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया
आजमगढ़ 11 दिसम्बर -- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा तहसील मार्टिनगंज के ग्राम सुरहन में निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोंवश आश्रय स्थल तथा चरही का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि गोवंश आश्रय स्थल मानक के अनुसार नही पाया गया तथा चरही पशु फ्रेन्डली न होने तथा गोवंश आश्रय स्थल समय-सीमा के अन्दर पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने एक्सीयन पैक्सफेड के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु प्रमुख सचिव पशुपालन तथा सहकारिता को पत्र भेजने हेतु निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होने पैकफेड के सहायक अभियन्त तथा ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज सुधीर श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीके सिंह, तहसीलदार मार्टिनगंज प्रेम कुमार राय आदि उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment