.

.

.

.
.

आजमगढ़: क्रिसमस के जश्न में डूबे लोग, ज्योति निकेतन स्कूल में भव्य झांकी सजी


होली ट्रिनिटी चर्च में क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा हुई, प्रबंधकीय विवाद से हुई बाधा, निराश हुए लोग 

आजमगढ़: जिले में बुधवार को प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिन क्रिसमस-डे के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर के चर्च में जहां विशेष प्रार्थना सभा की गई। वहीं सांता क्लाज ने बच्चों को विशेष उपहार भेंट किया। लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। सुबह ही सिविल लाइंस स्थित होली ट्रिनीटी चर्च में क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभु ईसा मसीह को मानवता का उद्धारक और गुनाहगारों को क्षमा करने वाला सच्चा मसीहा बताया गया। फादर ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने पूरी दुनिया को प्रेम, दया, क्षमा और बंधुत्व की जो शिक्षा दी है, उस पर चलकर ही इंसान को श्रेष्ठ मंजिल मिल सकती है। इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक गिरिजा घर के पास मेला लगा रहा। इसाई समुदाय ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी और केक आदि खिलाकर त्योहार का जश्न मनाया। देर रात तक चर्च बिजली की झालरों से जगमगाते रहे लेकिन कुछ आपसी प्रबंधन विवाद के मामले को लेकर चर्च दोपहर में बंद होने से लोगों में निराशा भी रही । दूसरी तरफ शहर के ज्योति निकेतन स्कूल में क्रिसमस पर भव्य झांकी सजाई गई थी। इस अवसर पर बच्चों ने क्रिसमस केक काटा। सांता क्लाज ने बच्चों को विशेष उपहार दिया। नगर के मुहल्ला हरबंशपुर स्थित मिशन अस्पताल में प्रार्थना सभागार में सुबह प्रार्थना हुई। प्रार्थना सभा में सभी वर्ग के लोग, अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों ने भाग लिया। नगर के वेस्ली इंटर कालेज परिसर स्थित चर्च में सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ था। वहीं हरवंशपुर स्थित मिशन अस्पताल परिसर में भी क्रिसमस का पर्व धूमाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चों को उपहार भी बांटा गया। विद्यालय की वार्डेन प्रिया प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने जोशो खरोश के साथ क्रिसमस का पर्व सेलिब्रेट किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment