टिक-टाक सोशल प्लेटफार्म का अश्लीलता के लिए प्रयोग हुआ, उसे भी नोटिस भेजा जाएगा- प्रो0 त्रिवेणी सिंह , एसपी
आजमगढ़ : मुबाकरपुर की पुलिस ने मंगलवार को टिक-टाक पर लड़की की फोटो से अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रौनापार थाना क्षेत्र के निवासी है। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा कि टिक-टाक सोशल प्लेटफार्म का अश्लीलता के लिए प्रयोग किया गया है। टिक-टाक को भी नोटिस भेजा जाएगा। मुबाकरपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया कि रौनापार थाना क्षेत्र के महुला निवासी पंकज साहनी पुत्र सीताराम साहनी की उसके गांव में ननिहाल है। वह कुछ दिन पूर्व अपने मामा की शादी में आया था। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की बेटी व दो भांजी का फोटो लिया था। फोटो से उसने अश्लील टिक-टॉक वीडियो बनाकर फर्जी फेसबुक आईडी व टिक-टाक आईडी से वायरल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। मुबाकरपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र ने आरोपी को मंगलवार को बनकट बाजार से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने पोनोग्राफी बना कर टिक-टाक पर वायरल लिया था। टिक-टाक प्लेटफार्म का अश्लीलता फैलाने के लिए प्रयोग किया है। इसके लिए टिक-टाक सोशल प्लेट फार्म को भी नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment