.

.

.

.
.

आजमगढ़ : एसपी ट्रैफिक ने आटो चालकों को पढ़ाया यातायात का पाठ

आटो के दाहिने तरफ से सवारियों को न उतारें, क्योंकि इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है- तारिक मोहम्मद, एसपी ट्रैफिक  

आजमगढ़ : यातायात जनजागरूकता अभियान के तहत सोमवार को रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक यातायात तारिक मोहम्मद ने आटो चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। कहा कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं व यातायात के नियमों का पालन करें। खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही सामने वाले की भी जिदगी सुरक्षित होती है। कहा कि आटो के दाहिने तरफ से सवारियों को न उतारें, क्योंकि इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। दाहिनी तरफ जाली लगवाएं। कहा कि नरौली पर एक आटो स्टैंड बनाया जाए जहां सभी आटो खड़े हों और सवारियों को वहीं से भरें। नरौली चौराहा बाहर से आने वालों के लिए स्वागत द्वार की तरह है। जैसे लखनऊ, गोरखपुर, मऊ व बलिया से आने वाले लोग यहां से होकर जाते हैं। चेताया कि यातायात नियम का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी भी सीज कर दी जाएगी। आटो चालकों के पास गाड़ी का कागज व डीएल होना चाहिए। मूसेपुर चौकी प्रभारी ने कहा कि आटो चालक पटरियों के आसपास एक साथ आटो न खड़ा करें। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और यात्रियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान यातायात इंस्पेक्टर कौशल कुमार पाठक, आटो चालक संघ के अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक, महामंत्री छोटेलाल, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, छोटेलाल, विध्याचल, जीआरपी प्रभारी गणनाथ व एसआइ शिवशंकर आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment