.

.

.

.
.

आजमगढ: सवेरा योजना के तहत पुलिस करेगी देखभाल, वरिष्ठ नागरिको ने कराया रजिस्ट्रेशन

कैंप लगा जिले भर के थानों पर हुआ 4070 रजिस्ट्रेशन,पुलिस करती रहेगी पंजीकृत बुजुर्गों से सवांद

आजमगढ। प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी ओ.पी सिंह द्वारा शुरू की गई योजना सवेरा के तहत रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रो.त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन पर योजना को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त थानों में पर नागरिको को रजिस्ट्रेशन किया गया। लालगंज प्रतिनिधि के अनुसारः देवगांव कोतवाली प्रांगण में रविवार को वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया। सरकार की योजना के अनुसार कोतवाली देवगांव में सुनील चंद तिवारी की मौजूदगी में रविवार को वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया। रजिस्ट्रेशन के उपरांत उपरोक्त सूची पुलिस अधीक्षक को सौंप दी जाएगी। यह कैम्प 10 बजे से 5 बजे तक चला । प्रभारी निरीक्षक देवगांव सुनील चंद्र तिवारी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय योजना के अंतर्गत उपरोक्त रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधानों ने भी रूचि लेते हुए अपने अपने ग्राम के लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर बुधिराम सरोज, नीरज सिंह प्रधान, कृष्ण कुमार मोदनवाल आदि अपने क्षेत्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन कराते देखे गए। अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसारः थाना के परिसर में प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द सिंह के नेतृत्व में रजिस्ट्रेशन आरंभ किया गया। थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिक का 112 पर पंजीकरण हुआ व वेबसाइट पर रिकार्ड रखने का कार्य शुरू कर दिया गया। जिसमें थाने स्तर पर किसी वरिष्ठ नागरिक उनकी सुरक्षा कैसी करनी है। इसका खाका तैयार किया जाने लगा। पंजीकृत हो जाने के बाद बीट पर रहने वाले कांस्टेबल की यह जिम्मेदारी होगी कि वह महीने में कम से कम 2 बार उन सभी वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करें और उनका हालचाल ले और समय-समय पर गंभीरता से जांच करें। तथा इस योजना के साथ निभाने के लिए आग्रह भूमिका किया। इस कैंप में ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनके उनके परिवार के लोग प्रताड़ित करते हो जिनका कोई देखभाल करने वाला ना हो अकेले रहते हैं उन लोगों का रजिस्ट्रेशन थाना अतरौलिया में किया जाएगा। इस मौके पर एसआई सौरभ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, केसर यादव, सनी थापा, प्रदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, अवनीश सिंह, विनोद यादव, महिला कांस्टेबल सविता यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment