.

.

.

.
.

आजमगढ: रोडवेज बस में कन्डक्टर से लूट के दौरान महिला को गोली मारने वाला गिरफ्तार

15 नवंबर को शाहगंज फूलपुर बार्डर के ग्राम विलारमऊ में हुई थी घटना 

आजमगढ: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो.त्रिवेणी सिंह द्वारा जनपद को अपराध मुक्त किये जाने के मद्दे नजर चलाये जा रहे विभिन्न अभियान वांछित,वारण्टी की गिरफ्तारी व वरामदगी के दृष्टीगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गप्ता के नेतृत्व में गुरूवार को शाहगंज फूलपुर बार्डर ग्राम विलारमऊ में रोडवेज बस में लूट करने के दौरान हुई फायरिंग की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त विपिन यादव पुत्र बिजय बहादुर यादव निवासी ग्राम अमरेथु थाना दीदारगंज को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमन्चा 32 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतुस 32 बोर बरामद किया गया। विगत 15 नवम्बर की रात को गिरफ्तार अभियुक्त विपिन यादव’ अपने साथी संजय यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी ग्राम अमरेथु व अमित यादव पुत्र महेन्द्र यादव ग्राम खान्जहाँपुर थाना फूलपुर के साथ रोडवेज बस में लूट करने की योजना के तहत अभियुक्त गण विपिन यादव,संजय यादव रानी की सराय चेक पोस्ट से रोडवेज बस पर बैठे और बस जैसे ही पलिया अदाई पंहुची ये लोग बस रूकवाने का प्रयास किये। परन्तु बस न रोकने पर पहले संजय यादव नें कंडक्टर के पास ऊपर की तरफ एक फायर किया,बस चालक के द्वारा बस न रोकने पर विपिन व संजय यादव दोनो ने अपने असलहे निकाल कर कंडक्टर की तरफ तानकर उसके पास रूपये से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे,कि कंडक्टर ने अपना बैग बस चालक की तरफ फेक दिया और दोनो के असलहों को कंडक्टर अपने दोनों हाथो से पकड़ लिया कि कंडक्टर का हाथ झटककर कंडक्टर को मारने की नीयत से उसपर विपिन अपने 32 बोर के देसी तमंचे से फायर कर दिया परंतु कंडक्टर तुरंत बगल हट गया कि गोली एक महिला के सिर पर लगते हुए खिड़की के कांच को तोड़ते हुए बाहर निकल गयी। इससे घबरा कर और मौका पाकर बदमाश धीरे धीरे चलती बस से बाहर कूद गये, और बस आगे बढ़ गयी। योजना के तहत तबतक तीसरा साथी अमित यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी ग्राम खंजहापुर अपनी काले रंग की पल्सर बाइक लेकर आ गया और दोनों को उनके गाँव मे छोड़कर अमित यादव अपने घर चला गया। चलती बस से कूदने पर ही विपिन यादव के पैर में फिर चोट आ गयी। एसपी ग्रामीण ने बताया की चालक यदि बस रोक देता तो तीनों मिलकर रोडवेज के यात्रियों को और कंडक्टर के बैग को लूटनें में सफल हो जाते। अभियुक्त गण के विरूद्ध अन्य जिलो में भी कई अपराधिक मुकदमे है गिरफ्तार युवक पहले भी जेल जा चुका है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment