.

.
.

मुख्यालय का एएसपी बन करता था थानेदारों से ठगी, आजमगढ़ पुलिस के साथ नहीं मिली कामयाबी

बिहार के मोतिहारी का निवासी है गिरफ्तार अभियुक्त,गिरोह के अन्य लोगों की तलाश शुरू 

आजमगढ़: पुलिस मुख्यालय का एसपी बताकर फर्जी तरीके से प्रदेश के कई थानों से पैसा जमा करवाने वाला बिहार का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार आजमगढ़ में दबोच लिया गया। पुलिस ने उसे सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया। हुआ यह कि बीते 18 नवम्बर को आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने के प्रधान लेखक को डीसीआर से यह सूचना मिली कि प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर तत्काल डीजीपी कार्यालय के मोबाइल नम्बर 7870840292 पर बात करें। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र द्वारा सीयूजी मोबाइल का नेटवर्क न रहने के कारण अपने नम्बर प्राइवेट नम्बर से 7870840292 पर फोन किया गया तो मोबाईल पर ट्रू-कालर से एएसपी मनोज कुमार लिखकर आया तथा उनके द्वारा बताया गया की डीजीपी सर के भाई के पत्नी का सोना चोरी हो गया है। जिसमें से कुछ सोना बरामद करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हूं तथा कुछ सोना आपके सठियाव बाजार में एक अभियुक्त के पास है, आप सठियाव आ जाइये। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सठियाव जाने के लिए तैयार हुए, तब तक पुनः उसी मोबाइल नम्बर से दोबारा फोन आया कि सोना किसी दुकानदार के यहां है, जिसे खरीदना है। इस पर प्रभारी निरीक्षक व कांस्टेबल प्रमोद यादव को प्राइवेट कपड़े में सठियाव भेजा तथा बताया। तभी उस व्यक्ति द्वारा बताया गया कि आप 30 हजार रूपये पेटीएम या बैंक द्वारा मेरे एसबीआई खाता संख्या-3134138067 में ट्रान्सफर कर दीजिये। यह बात प्रभारी निरीक्षक को संदिग्ध प्रतीत हई। इस सूचना पर वह मोबाईल नम्बर की जांच किये तो ज्ञात हुआ कि उक्त नम्बर बिहार प्रदेश के मोतिहारी जिले के किसी फर्जी पते का है। प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि धोखाधड़ी करके पैसा लेने का प्रयास किया गया है। यह भी पता लगा कि इस गिरोह के लोग इसी तरह आम जनता से पैसे का फ्राड करके खाते में भिजवाते है। जिसपर प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना मुबारकपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उक्त के अतिरिक्त पता कराया गया तो पता चला कि अभियुक्त द्वारा जनपद महोबा में इसी 17 नवम्बर को 2 किलो 300 ग्राम सोना व 15 लाख रूपये चोरी होने और एक चोर का बजरिया क्षेत्र के यशोदानगर मुहल्ले का होना बताकर एसबीआई बैक-20473745264 आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0008184 में 30 हजार रूपये जमा करा लिया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा में मुकदमा भी दर्ज है। उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर व साईबर सेल को निर्देशित किया। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अभियुक्त राज कपुर प्रसाद पुत्र सुरेश प्रसाद कुशवाहा, ग्राम0 रघुनाथपुर, थाना-छोड़ोदानों, जनपद-मोतिहारी, बिहार को आजमगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment