फाइन आर्ट सेंटर द्वारा आयोजित ऑनलाइन कम्पटीशन में देश भर के 18 राज्यों के 45 शहरों के कुल 154 कलाकारों ने प्रतिभाग किया था
आजमगढ़ : फाइन आर्ट सेंटर द्वारा आयोजित भारतीय कलाओं पर आधारित राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता 3rd नेशनल ऑनलाइन कम्पटीशन लोकरंग 2019 का पुरुस्कार वितरण सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ माला द्विवेदी ,पूर्व नगरपालिका अध्य्क्ष,डॉ मनीषा द्विवेदी, नारी शक्ति संस्थान अध्यक्ष ,डॉ पूनम तिवारी नारी शक्ति संस्थान सचिव व् श्रीमती पुष्पा सिन्हा जी के हाथों दीप प्रज्वलित कर हुआ।इस प्रतियोगिता में देश भर के 18 राज्यों के 45 शहरों (सिंगापुर से भी) के कुल 154 कलाकारों ने प्रतिभाग किया था।प्रतियोगिता तीन भागों में विभाजित थी।प्रथम भाग में नवोदित कलाकारों में बेस्ट आर्टवर्क अवार्ड (उज्जैन, म प्र )की आद्या द्विवेदी ने रुपया 3000/ जीता। सांत्वना पुरुस्कार अक्षिता शर्मा (उदयपुर,राजस्थान),रुद्रम मेहता (उदयपुर, राजस्थान), अयान राघव (आगरा,उ प्र ),अंशिका जवाले (नॉएडा,उ प्र) व् अर्पित अग्रवाल (कोलकाता, प ब) प्रत्येक ने 500/ जीता। प्रतियोगिता के दूसरे भाग में कलाकारों में बेस्ट आर्टवर्क अवार्ड (गाज़ियाबाद उ प्र) की वर्तिका वशिष्ठ ने 5000/ जीता। सांत्वना पुरुस्कार श्रद्धा साहू (आजमगढ़,उ प्र), सुप्रिया साहू (लखनऊ,उ प्र), संध्या मिश्रा(लखनऊ, उ प्र) व् प्रिया मद्धेशिया (आजमगढ़, उ प्र) प्रत्येक ने रु 800/ जीता।तृतीय भाग में प्रतिष्ठित कलाकारों में बेस्ट आर्टवर्क अवार्ड (कटक,उड़ीसा) के बिजय कुमार मोहपात्रा ने रु 6000/ जीता।सांत्वना पुरुस्कार अंकिता सिन्हा (आजमगढ़,उ प्र) ,रामचंद्रन थाईनूर (केरल), श्वेता(आजमगढ़,उ प्र) व् मधु कुकरेती (नॉएडा,उ प्र) प्रत्येक ने रु 1000/ जीता। साथ ही 105 मैडल व् सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। निर्णायक मंडल में डॉ कुमकुम भरद्वाज ,एसोसिएट प्रोफेसर (इंदौर,म प्र) ,श्रीमति शुभा वैद्य ,निदेशक नारायण मंडपम (इंदौर,म प्र) व् श्रीमति विदूषिणि प्रसाद मधुबनी चित्रकार ( बंगलौर, कर्नाटक) रहीं। फाइन आर्ट सेंटर के कलाकरों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व् नगद पुरस्कार दिए गए।डॉ कौशलेन्द्र मिश्र ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।डॉ लीना मिश्रा ने लोककला के सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए बताया की जल्द ही आजमगढ़ में पौराणिक ग्रन्थ रामचरितमानस पर आधारित सेंटर के कलाकारों द्वारा लोकशेलियों में बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment