शिविर में 400 से अधिक मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं
तहबरपुर: आजमगढ़ : जयप्रकाश आश्रम (सेवाश्रम) ट्रस्ट, जमीन ईसरपार की ओर से संस्कार चिल्ड्रेन एकेडमी जमीन ईसरपार, तहबरपुर, आजमगढ़ में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आजमगढ़ शहर के छः डाक्टरों की टीम पहुंची थी, जिसमें पूर्व चिकित्सा अधिकारी एवं होम्योपैथ विशेषज्ञ डॉ० अभिषेक कुमार राय तथा डॉ० अनुराग श्रीवास्तव व डॉ० देवेश दुबे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० प्रशांत पाण्डेय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० अफज़ाल तथा आयुर्वेद के विशेषज्ञ डॉ० जी.एन. राय शामिल रहे। डॉक्टरों ने वृक्षारोपण के साथ शिविर का शुभारंभ किया।शिविर में डॉक्टरों ने 400 से अधिक मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा अधिकांश को निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर में आंख, कान, गला, दांत के साथ-साथ शुगर, ब्लड प्रेसर आदि की भी जांच की गयी। ग्रामीण इलाके में आयोजित हुए इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ गरीब लोगों को पहली बार इतने बड़े पैमाने पर मिला। शिविर के माध्यम से डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया। डॉक्टर अभिषेक ने कहा कि आम तौर पर जिस बीमारी के मरीज 50 वर्ष की उम्र के बाद मिलते थे; वह बीमारी बहुत तेजी से कम उम्र के लोगों में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इसकी बड़ी वजह खानपान एवं रहन सहन है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मेड फूड, आराम तलब जीवन शैली एवं तनाव इसका मुख्य कारण है। हमें नेचुरल फूड का इस्तेमाल करना चाहिए तथा योग व एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री सुनील कुमार राय ने बताया कि यह प्रथम वर्ष है जब ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है; क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगा। हम प्रयत्न करेंगे कि अगले वर्ष क्षेत्र के लोगों को शहर के अन्य वरिष्ठ डाक्टरों की सेवाएं निःशुल्क मिल सकें। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक जयप्रकाश राय, सह संस्थापक जगदीश राय, श्रीनारायण राय, लालजी राय, सत्य प्रकाश राम, गोमती यादव,रामचन्द्र यादव, ओमप्रकाश राम, सत्यनारायण राय, पंचानन राय एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment