.

.

.

.
.

शरारती तत्वों ने तोड़ी डा.आंबेडकर प्रतिमा,पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर जनाक्रोश शांत कराया

निजामाबाद क्षेत्र के भैरोपुर कला गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थापित है प्रतिमा 

आजमगढ़ : निजामाबाद क्षेत्र के भैरोपुर कला गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थापित डा. आंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार की रात शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी बुधवार को सुबह मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
मौके पर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के नेताओं, भीम आर्मी के लोगों ने घटना का पर्दाफाश, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा नई प्रतिमा स्थापित करने, मूर्ति की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तथा प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी की मांग को लेकर बसपा नेता ओंकार शास्त्री व विधानसभा इकाई अध्यक्ष अवनीश्वर के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे तहसीलदार सर्वेश कुमार गौर ने लोगों को प्रतिमा की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया लेकिन बसपाइयों ने उसे अनसुना कर दिया। बसपा नेता ओंकार शास्त्री ने कहा कि उपजिलाधिकारी निजामाबाद प्रियंका प्रदर्शनी ने नई प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया है लेकिन जब तक नई मूर्ति स्थापित नहीं होगी तब तक हम लोग मौके पर ही शांतिपूर्वक तरीके से धरनारत रहेंगे। उधर, लोगों के आक्रोश की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। उसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ और धरना समाप्त हो गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment