मेरा राजनीति में आने का मकसद सिर्फ असाहयों की मदद करना है - शाह आलम, विधायक मुबारकपुर मुबाकरपुर/आजमगढ। क्षेत्र के बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों की अर्थिक मदद करने के साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि आगे भी जहां तक मुझसे मदद होगी में करूंगा। श्री जमाली ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों का हाल जाना और गरीबों के इलाज और लड़की की शादी के लिए अपने मिलने वाली विधायक वेतन से एक लाख 73 हजार का सहायता की। जिसमें मदारपुर हत्या कांड में मृतक रमजान व उसकी पुत्री की हत्या हुई थी मृतक की पत्नी जैबुन्निसा मदारपुर को इलाज के लिए विधायक द्वारा (50) हजार की मदद, सर्वेश कुमार मौर्या बस्ती पाँच हजार, पूजा देवी रामपुर सात हजार, मासूमा बैलाकोल सात हजार, परमी देवी असाउर पाँच हजार, गुलाइची देवी पाही सात हजार, अंजू पाही दस हजार, रामप्रसाद गोधरा शादी व इलाज के वास्ते 15 हजार,फूल मती काशीपुर पाँच हजार, यशपाल गौंड चण्डेश्वर पाँच हजार, दिलीप सिंह बेलनाडीह दस हजार, राज मती गुजरपार पाँच हजार,सरवन डिलियां पांच हजार, फात्मा कुकुरसंडा सात हजार, झिंकि देवी मुस्तफाबाद पाँच हजार, राधिका परासी दस हजार, श्यामदेव इदिलपुर दस हजार, प्रभावती देवी पुनर्जी पाँच हजार अदि जरूरतमंदों में चेक वितरण किया। वही विधायक ने कहा कि मेरा राजनीती में आने का मकसद ही गरीब असहाय की मदद व जनता की सेवा करना है राजनीत में आने से पहले भी मैंने हमेशा असहायों के लिए काम किया है और आगे भी करता रहूँगा। इस दौरान तमाम लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment