.

.

.

.
.

आजमगढ़ महोत्सव : मिसेज आजमगढ़ तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा


नारी शक्ति संस्थान के कार्यालय से मिलेगा आवेदन फॉर्म, मिसेज आजमगढ़ प्रतियोगिता में विजेता को प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपया दिया जायेगा

आजमगढ़ 18 नवम्बर-- जिला प्रशासन द्वारा जनपद स्तर पर आजमगढ़ महोत्सव 16 दिसम्बर 2019 से 18 दिसम्बर 2019 तक आयोजित किया गया है। आजमगढ़ महोत्सव में मिसेज आजमगढ़ प्रतियोगिता तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा उक्त आयोजन को कराने की जिम्मेदारी नारी शक्ति संस्थान को दिया गया है। इच्छुक प्रतिभागी नारी शक्ति संस्थान, सीताराम पुरानी कोतवाली के कार्यालय से सुबह 10ः00 बजे से 4ः00 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकता है। आवेदन फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 27 नवम्बर 2019 है। जमा हुए आवेदन फार्माें का ऑडिशन होगा, उसके बाद चयन की सूचना आवेदकों को दी जायेगी। मिसेज आजमगढ़ प्रतियोगिता हेतु सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रदेशों के पारम्परिक वेश-भूषा को प्रस्तुत करना होगा। मिसेज आजमगढ़ प्रतियोगिता के विजेता को प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार दिया जायेगा। इसी के साथ ही साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को देश के विभिन्न विदूषी एवं विरांगना महिलाओं के रूप में प्रतिनिधित्व करना होगा। बालिकाओं की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दो वर्गाें में होगी, प्रथम 18 वर्ष से कम तथा दूसरा 18 वर्ष से ऊपर। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9336299427, 9455356786 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment