.

.

.

.
.

आजमगढ़: हज यात्रा 2020 हेतु आनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था , 04 हज ई-सुविधा केन्द्र बने

10 नवम्बर 2019 तक इच्छुक हज यात्रियों द्वारा आवेदन किया जाना है- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  

आजमगढ़ 04 नवम्बर -- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि हज यात्रा 2020 हेतु आनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था लागू है, जिसमें 10 अक्टूबर 2019 से 10 नवम्बर 2019 तक इच्छुक हज यात्रियों द्वारा आवेदन किया जाना है। हज यात्रियों की सुविधा के लिए जनपद में 04 स्थानों पर हज ई-सुविधा केन्द्र खोले गये हैं, मुबारकपुर में दारूल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम मुबारकपुर, आजमगढ़, सगड़ी में मदरसा अरबिया अनवारूल उलूम जीयनपुर, आजमगढ़, मोहम्मदपुर में मदरसा अरबिया कासिमुल उलूम मगरावां, आजमगढ़ तथा बूढ़नपुर क्षेत्र हेतु मदरसा गौसिया हुजुरिया खानकाह सरैया अमारी आजमगढ़ में स्थित है। इन ई-सुविधा केन्द्रों पर हज यात्रा 2020 हेतु इच्छुक आवेदक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद के इच्छुक हज यात्रियों को अवगत कराया है कि अपना आवेदन इन ई-सुविधा केन्द्रों से निःशुल्क करना सुनिश्चित करें। आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदकों को फोटो, जमा धनराशि की रसीद, हलफनामा एवं पासपोर्ट आदि की प्रति आनलाइन ही अपलोड करना होगा। हज आवेदन हेतु मात्र 05 दिवस अवशेष हैं, अतः समस्त आवेदक निर्धारित तिथि तक अवश्य आवेदन कर दें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment