.

.

.

.
.

आजमगढ़ : एसपी के सामने हुई पूर्व की घटनाओं के अपराधियों की परेड, भरा गया डोजियर

अपराध का रास्ता छोड़ आम नागरिक की तरह रहें तो पुलिस पूरा साथ देगी - प्रो0 त्रिवेणी सिंह, एसपी

 आजमगढ़ : बुधवार की दोपहर जिले में पिछले दस वर्षों से चोरी व नकबजनी की घटनाओं में शामिल शामिल रहे 06 दर्जन से ज्यादा अपराधियों को पुलिस लाइन में बुलवा कर एसपी ने उनसे संवाद किया । तलब किए गए अपराधियों का नए सिरे से पुलिस डोजियर तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में शिथिलता बरतने व अपने थाने के अपराधी को पेश न करने पर एसपी ने निजामाबाद थाने के सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इसी के साथ ही अन्य थानाध्यक्षों को चेतावनी दी।
जिले के छब्बीस थाना क्षेत्रों में पिछले दस वर्ष में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई। फिलहाल अधिकतर अपराधी जेल से जमानत पर छूट कर बाहर हैं। वहीं दर्जनों ऐसे भी अपराधी शामिल हैं जो अब अपराध जगत से नाता तोड़कर आम नागरिक की तरह जीवन बसर कर रहे हैं। चिह्नित अपराधियों को एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने आपरेशन हंट अभियान के तहत सभी थानाध्यक्षों को बुधवार की दोपहर को पुलिस लाइन में पेश करने का निर्देश दिया था। एसपी के निर्देश पर मंगलवार को सुबह से लेकर रात तक सभी थानेदार चिह्नित अपराधियों की तलाश में लगे हुए थे। काफी भाग दौड़ के बाद थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों के उक्त चिह्नित अपराधियों को थाने की पुलिस के साथ समय से लेकर पुलिस लाइन परिसर में उपस्थित हुए। एसपी ने एक-एक अपराधियों से उनके बारे में पूछताछ की। इस दौरान एसपी ने कहा कि अगर वे अपराध का रास्ता छोड़कर आम नागरिक की तरह जीवन यापन करना चाहते हैं तो उनका पुलिस पूरा साथ देगी। एसपी ने थानेवार जब अपराधियों की गणना कराई तो निजामाबाद पुलिस ने अपने क्षेत्र के छह अपराधियों में मात्र एक अपराधी को ही पेश किया। इस लापरवाही पर एसपी ने निजामाबाद थाने के एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया। इसी के साथ ही शिथिलता बरतने पर अन्य थानेदारों को भी चेतावनी देते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। इस मौके पर सीओ सिटी इलामारन जी. के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment