भाजपा सरकार की घोषणा पत्र से काफी उम्मीद थी, लेकिन अब निराशा होने लगी है- अधिवक्ता संघ
आजमगढ़ : छह सूत्रीय मांगों को लेकर दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। अधिवक्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार की घोषणा पत्र से काफी उम्मीद थी, लेकिन अब निराशा होने लगी है। अधिवक्ताओं की मांग है कि अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी के माध्यम से मृतक अधिवक्ताओं के प्रतिकर के लिए लंबित दावों के निस्तारण कराकर प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए। प्रदेश में जिन अधिवक्ताओं की हत्या हुई है उनके हत्यारों की गिरफ्तारी करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा परिवार को 20 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। अधिवक्ता भविष्य निधि की धनराशि को एक लाख 25 हजार से पांच लाख रुपये किया जाए। कोई भी पुलिस अधिकारी या सिपाही न्यायालय परिसर में असलहे लेकर प्रवेश न करे, अधिवक्ताओं की जानमाल की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम जल्द पारित किया जाए। इस मौके पर मंत्री अरविद कुमार पाठक सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment