.

.

.

.
.

लापरवाही पर मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण मऊ से माँगा स्पष्टीकरण

मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दी चेतावनी 

आजमगढ़ : मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय में गुरुवार को मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। मंडलायुक्त ने मऊ के उद्यमियों के औद्योगिक इकाइयों को इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में छूट दिलाए जाने के प्रकरण को संज्ञान में लिया। कहा कि यह प्रकरण पूर्व की समीक्षा बैठकों में भी आ चुका है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण मऊ को व्यक्तिगत ध्यान देकर इकाइयों को छूट दिलाए जाने में आ रही बाधाओं को दूर कराते हुए प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए थे। उद्यमियों ने बताया कि संबंधित अधिशासी अभियंता द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस बारे में वस्तुस्थिति से अवगत कराए जाने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण मऊ बैठक में उपस्थित नहीं थे। मंडलायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। प्रकरण को अनावश्यक रूप से उलझाए रखने और बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित अधिशासी अभियंता को स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने तीनों जिलों के एलडीएम को आगाह किया कि जांच-पड़ताल के नाम पर लोनिग में अनावश्यक विलंब होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। आजमगढ़ के उद्यमियों ने औद्योगिक आस्थान के स्वतंत्र फीडर से घरेलू कनेक्शन दिए जाने का प्रकरण उठाया। इस पर मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को मौके पर जाकर पूरा जायजा लेने और अनियमित रूप से दिए गए कनेक्शन हटाने की कार्रवाई कर एक सप्ताह के अंदर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि यदि निर्धारित अवधि के अंदर आख्या प्राप्त नहीं होती है तो दोनों अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। बलिया के औद्योगिक आस्थान माधोपुर रसड़ा में विद्युत तार बदलने का मामला पुन: उठाया गया। अधिशासी अभियंता रसड़ा एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाएं और निरीक्षण कर संयुक्त आख्या एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, उप श्रमायुक्त रोशन लाल, उपायुक्त उद्योग आजमगढ़ प्रवीण कुमार मौर्य, मऊ सगीर अहमद व बलिया राजेश रोमन, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ओएच सिद्दीकी सहित सभी जिलों के एलडीएम सहित सहित अन्य संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment