.

.

.

.
.

आजमगढ़:नदी में डूबे युवक की तलाश के लिए चक्का जाम, दो घंटे ठप रहा खरिहानी-चंडेश्वर मार्ग

ग्रामीण डूबे युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम बुलाने की मांग कर रहे थे,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ

आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के नरेहथा गांव के पास मगई नदी पुल के पास गुरूवार की शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक नदी में डूब गया। सूचना दिए जाने पर भी शुक्रवार की सुबह तक पुलिस की ओर से डूबे युवक की तलाश शुरू नहीं करने पर खफा ग्रामीण सड़क पर उतर गए और चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण डूबे युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम बुलाने की मांग कर रहे थे। एसडीएम के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। इस दौरान खरिहानी-चंडेश्वर मार्ग लगभग दो घंटे तक ठप रहा।
जहानागंज थाना क्षेत्र के कुंजी गांव निवासी निवासी 22 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र शमशेर राम अपने ननिहाल में नरेहथा गाव निवासी नाना स्व. सप्पन राम के घर रहता था। यहीं पर रह कर खेती कर जीविकोपार्जन करता था। गुरूवार को देर शाम वह प्रतिमा विसर्जन करने गया था। चक्रपानपुर-सिंहपुर के मध्य स्थित मगई नदी के पुल से प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रतिमा में हाथ फंस जाने के कारण वह नदी में गिर गया। ग्रामीणों ने खोजबीन करने का काफी प्रयास किया । रात हो जाने के कारण युवक का पता नहीं चल पाया। शुक्रवार की सुबह से ही गांव के लोग खोजबीन में लग गए। देर शाम तक शव का कुछ पता नहीं चला। युवक का पांच माह पूर्व विवाह हुआ है। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर चक्रपानपुर पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार पांडेय हमराहियो के साथ लगे हैं। सुबह करीब आठ बजे गांव लोगों ने नदी में डूबे युवक की तलाश करने की मांग को लेकर घटना स्थल पर जाम लगा दिया। उपजिलाधिकारी सदर प्रशांत कुमार नायक व सीओ सदर अकमल खां के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हो गया। शव की तलाश की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment