.

.

.

.
.

रिश्वत लेने वाले दो सिपाही लाइन हाजिर,कप्तानगंज थाने के पूरे स्टाफ,डायल 100 को चेतावनी दी

निजामाबाद थाने के रशीदगंज पुलिस चौकी और कप्तानगंज थाने पर तैनात थे सिपाही 

एक पर पासपोर्ट पर रिपोर्ट लगाने के लिए पैसे मांगने का लगा है आरोप 

आजमगढ़। निजामाबाद थाने के रशीदगंज पुलिस चौकी और कप्तानगंज थाने पर तैनात एक सिपाही एसपी त्रिवेणी सिंह ने बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही कप्तानगंज थाने में मंगलवार को ड्यूटी कर रहे पूरे स्टाफ और डायल 100 के सिपाहियों को चेतावनी दी है।
बता दें कि कप्तानगंज बाजार निवासी दीपक प्रजापति अखबार बांटता है और पढ़ाई करता है। दीपक बीए भाग तीन का छात्र है। मंगलवार को कप्तानगंज चौराहे पर आटो चालक जाम लगाकर मारपीट कर रहे थे। दीपक फोटो खिंचने लगा, तभी डायल 100 के सिपाही पहुंचे और दीपक को पकड़कर थाने लेकर चले गए। जहां थाने का सिपाही सुरेश सिंह ने उससे 14 सौ रुपये की रिश्वत लेने के बाद उसे छोड़ा। मामला संज्ञान में आने पर एसपी त्रिवेणी सिंह ने बुधवार की सुबह नौ बजे डायल 100 के सिपाही और थाने पर मौजूद स्टाफ को तलब किया। इस दौरान सिपाही सुरेश सिंह को दोषी पाए जाने पर उसे लाइन हाजिर कर दिया। जबकि अन्य को कड़ी चेतावनी दी गई। इसी क्रम में निजामाबाद थाने के रशीदगंज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही उपेंद्र वर्मा एक व्यक्ति के पासपोर्ट पर रिपोर्ट लगाने के लिए दो हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर एसपी ने उपेंद्र को भी लाइन हाजिर करते हुए उसके विरुद्ध जांच करते हुए थानाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है। एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया किरिश्वत मांगने वाले दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। दोनों ही थानाध्यक्षों से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment