हाथ से तैयार पीएम रिपोर्ट को पढ़ना काफी दुरूह होता था - डॉ. एके मिश्रा, सीएमओ
आजमगढ़। मंडलीय अस्पताल परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाऊस से पीएम रिपोर्ट अब हाथ से नहीं बल्कि कंप्यूटर से बनाने लगी है। पोस्टमार्टम हाऊस का नया भवन वर्षो पूर्व ही बन गया था। यहा फ्रीजर आदि भी लगाये गये थे। इसके साथ ही जहां पीएम कक्ष को भी काफी सुविधाजनक बनाया गया था। लेकिन यहां से मिलने वाली रिपोर्ट अब तक पूर्व की भांति हाथ से ही लिखी होती थी। काफी समय से कंप्यूटराइज पीएम रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने की मांग चल रही थी। पीएम हाऊस में एक कंप्यूटर लगा कर इसे कंप्यूटरीकृत कर दिया गया है। गांधी जयंती से पीएम हाऊस के कंप्यूटरीकृत व्यवस्था की शुरूआत हुई। फार्मासिस्ट अरविंद चौधरी को कंप्यूटर से पीएम रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीएम रिपोर्ट तैयार होने के बाद उस पर पीएम करने वाले डॉक्टरों के हस्ताक्षर होंगे। बुुधवार को पहले दिन तीन लोगों को कंप्यूटर से तैयार रिपोर्ट दी गई। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया हाथ से तैयार पीएम रिपोर्ट को पढ़ना काफी दुरूह होता था। जिसे देखते हुए ही कंप्यूटर से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश शासन ने दिया था। जल्द ही और कप्यूटरों की भी यहां व्यवस्था करायी जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment