.

.

.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने शहर में मेला क्षेत्र का दलबल से साथ भ्रमण किया,ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी

मेले में भारी भीड़ को देेखते हुए हर तिराहे चौराहे पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती हो - प्रो0 त्रिवेणी सिंह,एसपी  

आजमगढ़: सोमवार को शारदीय नवरात्र के महानवमी के दिन कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले नवरात्र मेला के दौरान पहाड़पुर चौकी तिराहे पर ड्रोन कैमरा की मदद से पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में मेला क्षेत्र पर नजर रखी गई । साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। मेले में भारी भीड़ को देेखते हुए हर तिराहे चौराहे पर अति रिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही मेले के दौरान डॉग स्क्वायड की टीम को भी मुस्तैदी के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया महोदय ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हो इसको लेकर मेला समिति को भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया । पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को मेले के दौरान उमड़ने वाली भीड़ में असामाजिक तत्त्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भी उपस्थित रहे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment