.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : विश्व चैंपियनशिप थाईलैंड में सूरज ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन

शुभचिंतकों में हर्ष , जनपद आगमन पर भव्य स्वागत की है तैयारी 

आजमगढ़ : पटोंग बीच, फुकेट थाईलैंड में 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित विश्व बीच पेंचक सिलाट चैंपियनशिप व 26 से 29 सितंबर तक कुआलालंपुर मलेशिया में मलेशिया ओपेन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत देश से 17 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के रहने वाले सूरज प्रकाश श्रीवास्तव भी 85-90 किलो भार वर्ग में दोनों ही टीमों में शामिल थें।
मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में सूरज प्रकाश श्रीवास्तव क्वाटर फाइनल तक ही पहुँच पाएं थे लेकिन विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए लाओस व किर्गिस्तान के खिलाडी को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई जिसमें सिंगापुर के खिलाडी व पूर्व विश्व चैंपियन व ऐशियन चैंपियन शेख फिरदौस बीन शेख़ अब्दुल्ला को कड़ी टक्कर देते हुए कुछ अंको से हार का सामना करना पड़ा , सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने विश्व चैंपियनशिप में देश की शानदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीतकर मान सम्मान बढ़ाया है। विश्व चैंपियनशिप में सिंगापुर, मलेशिया, जापान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, लाओस, इंग्लैंड, फिलीपींस वियतनाम सहित कुल 20 देशों की टीमो ने प्रतिभाग किया था।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की पेंचक सिलाट खेल अब बहुत ही लोकप्रिय मार्शल आर्ट्स खेल बन चुका है, इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इक़बाल सर के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास बना रही है, सूरज ने अपनी जीत का श्रेय उन्हें तथा गुरु जसपाल सिंह,अध्यक्ष पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश, टीम मैनेजर पूरन मल जट, तारिक अहमद तथा पिताजी श्री सतीश चंद श्रीवास्तव , माता श्रीमती कुसुम लता श्रीवास्तवा ,बहन संध्या श्रीवास्तव व जीजा अस्सिस्टेंट कमांडेंट रविकांत श्रीवास्तव को दिया और भरोशा जताया कि आने वाली ऐशियन चैंपियनशिप व अन्य अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारतीय टीम में जगह बनाकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की बात कही।
ज्ञात हो कि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ग्राम बीबीपुर कदीम ब्लॉक तहबरपुर आज़मगढ़ के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में शहर से लगे न्यू कृष्णा नगर कॉलोनी जमालपुर बाजबहादुर में निवास करते है, इन्होंने वर्ष 2017,2018 में राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक तथा वर्ष 2019 के आल इंडिया यूनिवर्सिटी पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में रजत व कांस्य पदक जीता था तथा 26-28 जून को भोपाल में हुए भारतीय टीम के सेलेक्शन ट्रायल में इनका चयन भारतीय टीम में 85-90 किलो भार वर्ग में हुआ था।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के उपाध्यक्ष पारितोष राय ने बताया कि देश का मान सम्मान बढ़ा कर आज़मगढ़ जनपद प्रथम आगमन पर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का दिनांक 8 अक्टूबर को किया जाएगा भव्य स्वागत।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment