.

.

.

.
.

आज़मगढ़:बिहार के राज्यपाल ने किया विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता सूरज को सम्मानित

बधाई के पात्र हैं देश का नाम रोशन करने वाले सूरज प्रकाश,सभी  नए खिलाडियों  के प्रेरणाश्रोत बनेंगे - फागू चौहान , राज्यपाल , बिहार 

आज़मगढ़ : आगमन पर माननीय राज्यपाल बिहार श्री फागू चौहान ने विश्व बीच पेंचक सिलाट चैंपियनशिप थाईलैंड से कांस्य पदक जीतकर आये सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ भेंटकर व मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया व आगे भारत देश के लिए और मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि सूरज ने पूरे देश व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है जिससे लिए वह बधाई के पात्र हैं, सभी खिलाड़ियों को इनसे सीख लेकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहिए व समाज को फिट रखने के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए सभी को 1 घंटा जरूर शारीरिक परिश्रम करना चाहिए इससे बीमारियां दूर होगी व व्यक्ति फिट भी रहेगा , देश में खेल व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की आवश्यकता है, इससे देश के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेगें।
ज्ञात हो कि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक थाईलैंड में आयोजित विश्व बीच पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में 85-90 किलो भार वर्ग में लाओस व किर्गिस्तान को हराकर व सिंगापुर के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए कांस्य पदक जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाया है।
इस मौके पर कुमार चौहान, रामविलास चौहान, पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के उपाध्यक्ष व सहायक शासकीय अधिवक्ता विद्याधर श्रीवास्तव ,रजनीश श्रीवास्तव एडवोकेट, केशव सिंह सौरभ, अमन श्रीवास्तव, लकी सिंह, सिद्धार्थ श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment