भंवरनाथ के पास अवैध तरीके से सप्लाई करते समय पकड़े गए थे 15 गैस सिलेंडर
लाइसेंस समाप्त होने के बाद भी गैस एजेंसी कर रही थी आपूर्ति,पूरे जिले जांच के निर्देश  
 
आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के भंवरनाथ के पास से 21 अक्तूबर को अवैध तरीके से सप्लाई करते समय पकड़े गए 15 गैस सिलेंडर को पकड़ा गया था। जांच के दौरान पता चला कि यह सिलेंडर जिस गैस एजेंसी के जरिए सप्लाई किया जा रहा था उसका लाइसेंस काफी दिनों पहले ही समाप्त हो चुका है। इस तरह का फर्जीवाड़ा उजागर होने पर डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी थानाध्यक्ष और पूर्ति निरीक्षकों को सघन तलाशी अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि जिसके भी क्षेत्र में भंडारण होना पाया जाएगा। उस थानाध्यक्ष और पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि डीएम के निर्देश पर गठित हुई टीम 21 अक्तूबर को भवरनाथ के पास से एक पिकअप पर लदे 15 गैस सिलेंडर पकड़ा। इस संबंध में बस्ती के रहने वाले अजय पांडेय ने बताया कि मेसर्स कफिंडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड वर्धा रोड नागपुर और राजकुमार शुक्ला सेमरा गौधी सीतापुर रोड लखनऊ के बीच अनुबंध हुआ है। अजय द्वारा अनुबंध का पेपर भी दिखाया गया। पेपर की जांच के दौरान पाया गया कि इनका विस्फोटक लाइसेंस की बैधता 30 सितंबर को ही समाप्त हो चुकी है। बावजूद इसके यह लोग गैस की सप्लाई कर रहे थे। फर्जीवाड़ा उजागर होने पर डीएम के निर्देश पर इस मामले में कंधरापुर थाने में केस दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही। उधर इस तरह का फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी थानाध्यक्ष और पूर्ति निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जिस क्षेत्र में इस तरह के गैस सिलेंडर का भंडारण मिला तो संबंधित एसओ और पूर्ति निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
 
                            आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ...  आजमगढ़ , मऊ , बलिया  की  ताज़ा ख़बरें।
                          
 
 
 
Blogger Comment
Facebook Comment