.

.

.

.
.

आजमगढ़ : कायस्थ बंधुओं ने धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव

सांस्कृतिक कार्यक्रम को श्री चित्रगुप्त वंशीय जनपद सभा के संरक्षक स्व.दीनानाथ लाल श्रीवास्तव को समर्पित किया 

आजमगढ़ : श्री चित्रगुप्त महाराज का पूजनोत्सव समारोह नगर के हीरापट्टी स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में मंगलवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री चित्रगुप्त वंशीय जनपद सभा से जुड़े कायस्थ बंधुओं ने भगवान चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर आरती व हवन पूजन किये। लोगों के जयकारे से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
श्रीचित्रगुप्त वंशीय जनपद सभा ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, चित्रगुप्त महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सभा के संरक्षक स्व.दीनानाथ लाल श्रीवास्तव को समर्पित करते हुए संरक्षक अशोक अस्थाना, अध्यक्ष अरुण प्रकाश श्रीवास्तव, चेयरमैन शीला श्रीवास्तव, मंत्री राजेन्द्र वर्मा रज्जन, प्रणीत श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। चेयरमैन शीला श्रीवास्तव व प्रणीत श्रीवास्तव ने कहाकि मंदिर परिसर के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगें व अपना यथोचित योगदान देते रहेंगे। चित्रांश परिवार के युवा सदस्य सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का सम्मान शाल व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। मंत्री राजेन्द्र वर्मा ने कहाकि हम सभी को संगठित होकर अपने समाज व मंदिर परिसर के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर होना चाहिए। संरक्षक अशोक अस्थाना ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा की स्थापना शहर में एक उपयुक्त स्थल पर करने पर बल दिया। अध्यक्ष अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी चित्रांश बंधुओं का आभार जताया। इस मौके पर प्रहलाद श्रीवास्तव, डॉ.नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, रविशंकर श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, बद्रीनाथ सिन्हा, रामनरायन लाल, नरेंद्र श्रीवास्तव, कृष्णस्वरूप श्रीवास्तव, डॉ.पीएन श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, नागेंद्र लाल श्रीवास्तव, हेमन्त, राजेश, मुनीश, कन्हैयालाल, गोपाल, श्रीकांत, विशाल, रवि आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ.नरेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment