.

.

.

.
.

बारिश से जलजमाव से गिरे कच्चे मकान, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास की मांग की

सठियांव के ग्राम पंचायत देवली आयमा व देवली खालसा के ग्रामीणों ने  आवास के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता सूची में नाम शामिल करने को लेकर सठियांव विकास खंड की ग्राम पंचायत देवली आयमा व देवली खालसा के ग्रामीणों ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि भारी बारिश होने के कारण गांव में जलजमाव हो गया है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से लोगों के घरों में पानी भर गया है। इसके चलते कच्चे मकान गिर गए हैं। वर्तमान समय में लोगों के रहने की उचित व्यवस्था न होने के कारण उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश रुकने के दौरान गांव की महिलाओं ने इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से बात की थी कि जिनके मकान में पानी भर गया है उन्हें प्राथमिक विद्यालय में रख दिया जाए। प्रधान से साफ मना करते हुए कहा कि प्रशासन से हमारे पास लिखित आदेश नहीं आया है। आएगा तभी विद्यालय खोला जाएगा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची में नाम शामिल कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग। इस मौके पर हसरतुन, मैमुनिशा, जमीला, रुखसाना, जूही, सुल्ताना, शहाना बानो, कनीज, हबीबुननिशा, वासिला, सेहसनिसा, कौसरी, सेहरूननिशा, संतारा, दिलहां, आजाद आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment