.

.

.

.
.

आजमगढ़: डायट प्रवक्ता पद पर अर्जुन सोनकर का हुआ चयन, हर्ष

वर्तमान में बीएचयू शिक्षा संकाय के शोध छात्र है सगड़ी क्षेत्र के चक अमरौला गांव निवासी अर्जुन

आजमगढ़: सगड़ी क्षेत्र के चक अमरौला गांव निवासी अर्जुन सोनकर ने डायट प्रवक्ता पद पर चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है। जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को हुई बधाईयों का तांता लग गया। वर्तमान में बीएचयू शिक्षा संकाय के शोध छात्र है। मेधावी अर्जुन सोनकर की प्राथमिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय में हुआ है। हाईस्कूल जनपद के हाफिजपुर स्थित मदन मोहन मालवीय व बनकट स्थित साकेत इंटर कालेज से इंटरमीडिएड की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक शिब्ली नेशनल कालेज से पूरी की। मेधावी अर्जुन ने बीएड 2012 में किया। पीएचडी बीएचयू से अध्ययनरत् है। इस दौरान अर्जुन कई परीक्षाओं में बैठते रहे। जिसके बाद उनका चयन डायट प्रवक्ता के रूप में हुआ। जैसे ही इस बात की खबर जनपदवासियों को हुई उन्हें बधाई देने वालों का दौर शुरू हो गया। अर्जुन सोनकर ने सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और गुरूजनों को दिया। श्री सोनकर ने बताया कि प्रत्येक युवक को अपनी पढाई जारी रखनी चाहिए। एक न एक दिन सफलता जरूर कदम चूमेंगी। इन्हें बधाई देने वाले में सुरेन्द्र प्रताप, हनुमान सोनकर, भीम सोनकर, सीमा सिंह आदि ने बधाईयां दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment