.

आजमगढ़: प्रयास ने मंडी परिषद में अवैध वसूली के वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की मांग की

सामाजिक संस्था ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा ,कहा वाहनों को मंडी में प्रवेश दिलाने के नाम पर धनउगाही  होती है

आजमगढ़: मंडी परिषद के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली किये जाने का वायरल वीडियो के जांच हेतु प्रयास सामाजिक संस्था की ओर से मंगलवार को मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही मंडी परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए औचक निरीक्षण की मांग किया। मंडलायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में सचिव इंजी सुनील यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार की भ्रस्टाचार के विरूद्ध स्पष्ट नीति के बाद भी सरकारी निकायों  में ऐसे  मामले नहीं थम रहे है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण वर्तमान में आजमगढ़ मंडी परिषद है। जहां पर वाहनों को मंडी में प्रवेश दिलाने के नाम पर धनउगाही की जाती है। जिसकी रिकार्डिंग खूब वायरल हुई है। जिसकी जांच बेहद आवश्यक है ताकि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो सकें।
सचिव सुनील यादव ने आगे बताया कि सुविधा शुल्क लेकर वाहन प्रवेश कराने से सरकार को राजस्व की क्षति हो रही हेै वहीं मंडी परिषद में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है जिसका औचक निरीक्षक अति आवश्यक है। इस अवसर पर रामकेश उर्फ जर्नादन धनश्याम मौर्या, महेन्द्र उर्फ पप्पू आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment