.

.

.

.
.

आजमगढ़ : प्रवीण सिंह बने जिला कांग्रेस के नए अध्यक्ष

राजनीति में तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी प्रवीण ने कभी कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा 

आजमगढ़ : डीएवीपीजी कालेज छात्रसंघ की राजनीति में सफलता के बाद से कांग्रेस की राजनीति करने वाले प्रवीण सिंह को पार्टी ने अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यालय से जानकारी मिलते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा। रैदोपुर स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई तथा जमकर अबीर-गुलाल उड़ा खुशी का इजहार किया।
तहबरपुर ब्लाक के ग्राम खलीफतपुर के रहने वाले प्रवीण सिंह का परिवार राजनीति में कभी नहीं रहा लेकिन प्रवीण की दिलचस्पी छात्र जीवन से ही राजनीति में थी। डीएवीपीजी कालेज से वर्ष 2000 में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद उन्हें कांग्रेस ने 2001 में राछास का जिलाध्यक्ष बनाया। डीएवी से हिदी से एमए और श्री दुर्गा जी महाविद्यालय से बीएड करने के बाद वकालत की पढ़ाई के लिए प्रवीण लखनऊ चले गए और वहां वर्ष 2004 में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया लेकिन किन्हीं कारणों से नामांकन पत्र खारिज हो गया। जिला कांग्रेस के दो बार जिला महामंत्री रहे प्रवीण को राष्ट्रीय कार्यकरिणी का सदस्य बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। देश और प्रदेश की राजनीति में तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी प्रवीण ने कभी कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा। लगातार पार्टी के प्रति निष्ठा दिखाई। शायद इसकी का परिणाम रहा कि कांग्रेस ने अब उन्हें जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment