.

.

.

.
.

आजमगढ : वाहन चोरो के अन्तर्जनपदीय गिरोह के 08 गिरफ्तार,चोरी की 15 बाइक बरामद

आजमगढ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिह द्वारा वाहन चोरो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खाँ के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद दिनेश कुमार सिह व हमराह व0उ0नि0 आकाश कुमार, उ0नि0 विजय प्रकाश मौर्या, उ0नि0 रामप्रसाद बिन्द, हे0का0 एजाज अहमद, का0 अनिल सिह, का0 अंकित कुमार सिह, का0 अरविन्द कश्यप, का0 आलोक सिह, का0 अमित कुमार रंजन का0 कमलेश यादव, का0 राहुल कुमार, का0 मकरध्वज, का0 संतोष गुप्ता के दिनांक 09-09-19 को देखभाल क्षेत्र फरिहाँ मे मौजुद थे कि मुखबिर की सूचना पर 03 अर्न्तजनपदीय शातिर वाहन चोरो को चोरी के वाहनो के साथ गन्धुवई नहर पुलिया पर समय करीब 17.30 बजे 03 चोरी की मोटरसाईकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से भौगोलिक स्थित का फायदा उठाकर उनका एक साथी फैसल पुत्र तुफेल ग्राम पुरब मोहल्ला मोहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ भागने मे सफल हो गया था। गिरफ्तार अभियुक्तो से वाहन से सम्बन्धित कागजात तलब करने पर वह नही दिखा सके तथा अपनी गलती की माँफी मांगने लगे। गिरफ्तार अभियुक्तो से कडाई से पूछ-ताछ करने पर बताये कि 12 अन्य मोटरसाईकिल व 01 कटी हुयी मोटरसाईकिल अपने अन्य साथियो के पास होना बताया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर ग्राम गन्धुवई के कृष्ण कुमार उर्फ झिनक यादव पुत्र मिठाईलाल के घर पर दबिश देकर 05 अन्य शातिर वाहन चोरो को 12 अदद मोटरसाईकिल व 01 अन्य कटी हुयी मोटरसाईकिल के साथ रात्रि मे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि ये मोटरसाईकिल हम लोग जनपद के थाना निजामाबाद,मेहनगर, रानी की सराय, गम्भीरपुर व थाना शाहगंज जनपद जौनपुर क्षेत्र से चुराये है चोरी की मोटरसाईकिलो को बेचने के लिये हम लोग उक्त वाहनो का नम्बर भी बदल देते है तथा वाहनो को काटकर उसके पार्ट को भी बेचने के लिये तैयार किया गया है। बरामद वाहनो के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि वाहन संख्या-UP50AF5655 का हीरो सुपर स्पलेण्डर पर नम्बर प्लेट बदलकर UP50A6978 अंकित है, के सम्बन्ध मे थाना रानी की सराय मे मु0अ0सं0-118/16 धारा 379 भादवि पंजीकृत है 2-वाहन संख्या-UP50AA4355 हीरो स्पलेण्डर काला रंग जिसका पूर्व मे नम्बर प्लेट UP50AU2546 था को बदलकर UP50AA4355 अंकित किया गया है , के सम्बन्ध में थाना निजामाबाद में मु0अ0सं0 141/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। 3-वाहन संख्या-UP50AB8272 हीरो स्पलेण्डर जिसके सम्बन्ध मे थाना मेहनगर मे मु0अ0सं0-195/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। 4-वाहन संख्या-UP50V9174 हीरो सुपर स्पलेण्डर प्लस जिसके सम्बन्ध मे थाना रानी की सराय मे मु0अ0सं0-170/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। 5-वाहन संख्या-UP50Q5352 हीरो होण्डा पैशन जो कटी हुयी दशा मे प्राप्त है के सम्बन्ध मे थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0-125/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। 6-वाहन संख्या-UP50Z8910 हीरो स्पलेण्डर प्रो जिसके सम्बन्ध मे थाना गम्भीरपुर पर मु0अ0सं0-242/12 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अन्य बरामद वाहनो के सम्बन्ध जानकारी की जा रही है। उपरोक्त सभी बरामद बाहनो के आधार पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध मु0अ0सं0-41 crpc, 411/413/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment