.

.

.

.
.

जहानागंज: एस.के.डी. इण्टर कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गाँधी जी व शास्त्री जी की जयंती

छात्रों ने गांधी जी द्वारा दिखाये गये सत्य, अहिंसा के रास्ते पर चलने के साथ ही प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की शपथ लिया

जहानागंज: आजमगढ़ : क्षेत्र के  धनहुंआ स्थित प्रतिष्ठित संस्थान एस.के.डी. इण्टर कालेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने गांधी जी द्वारा दिखाये गये सत्य, अहिंसा और बन्धुत्व के रास्ते पर चलने के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की शपथ लिया।
एस.के.डी. इण्टर कालेज में कार्यक्रम की शुरूआत महात्मा गांधी और शास्त्रीजी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। अपने विचारों को रखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के. सरन ने कहा कि गांधी जयंती सिर्फ एक आयोजन ही नहीं है यह दिन हमे एक ऐसे रास्ते पर चलने के लिए की प्रेरणा देता है जिसको अपनाकर पूरी मानव जाति का कल्याण हो सकता है। अहिंसात्मक व्यवहार से जहां समाज में संघर्ष की स्थिति उत्पन्न नही होगी वहीं साफ-सफाई अपनाकर हम समाज को अनेक तरह की व्याधियों से मुक्त रख सकेगें। श्री सरन ने कहा कि गांधी जयंती पर सरकार द्वारा भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान चलाया गया है। जिसमें सभी लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को समझते हुए अपना अहम योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के संतोष सिंह, सूर्यकुमार सिंह जे.एन. सिंह जितेन्द्र यादव, अनन्त सिंह आदि लोगों ने भी अपने विचारों को रखा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment