.

.

.

.
.

पत्रकार बगैर सहायता के निर्भीकता पूर्वक तीनों व्यवस्थाओं के ऊपर नियंत्रण रखता है - डीएम


आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ 

आजमगढ़ : जिला पंचायत के सभागार नेहरू हाल में आइडियल जनर्लिसट एसोसिएशन का 19 वां राष्ट्रीय अधिवेशन जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्षा श्रीमती नीरा यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहे । आइडियल जनर्लिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक् डा० प्रमोद वाचस्पति ने अधिवेशन में आए हुए समस्त अतिथियों ,समाजसेवियों , साहित्य प्रेमियों, राजनीतिज्ञों तथा पत्रकारों का स्वागत अभिनंदन किया तथा समस्त पत्रकारों से आग्रह किया कि वह समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं । हमारा संगठन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सादगी के प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर सन् 2000 में स्थापित हुआ जो अनवरत आज 19 वर्ष अपने कार्य को गति देते हुए आज 19वां में राष्ट्रीय अधिवेशन के रूप में आप सबके सामने इस हाल में है। अपने संबोधन में जिलाधिकारी आजमगढ नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले समस्त पत्रकारों को याद दिलाया कि अनादिकाल में भी पत्रकारिता का अपना विशेष महत्व थाे उस समय देवर्षिनारद पत्रकारिता करते थे लोगों के साथ जाकर लोगों के समाचारों से सबको अवगत कराते थे उसी तरह महाभारत में संजय ने जिसे तरह अपनी बात को सच्चाई के साथ उस समय के राजा के सामने रखा वह अपने आप में अभूतपूर्व था । पत्रकारिता को हमारे लोगों ने चौथे स्तंभ के रूप में मान्यता दी है लेकिन मेरी समझ से पत्रकारिता प्रथम स्तंभ है क्योंकि पत्रकार बगैर किसी सरकारी सहायता के निर्भीकता पूर्वक लोकतंत्र की तीनों व्यवस्थाओं के ऊपर नियंत्रण रखता है तथा उसके अंदर छुपी खामियों छुपी खामियों को उजागर कर समाज के सामने रखता है तथा बगैर किसी अपेक्षा के अपने कार्य को स्वतंत्र रूप से करता है कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हवलदार यादव तथा इसा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अध्यापक शा सिंह ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से हिंदी साहित्य के पुरोधा डॉक्टर कन्हैया सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय संरक्षक पाल सिंह जी समाजसेवी विजेंद्र सिंह पिज्जा की राशि कार्यकारिणी तथा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष समाजसेवी राजनीतिज्ञ तथा साहित्य के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले बौद्धिक सभी लोगों को जिलाधिकारी ने साल स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन इजा के राष्ट्रीय संरक्षक प्रणाम पांडे प्रेमी जी ने किया । प्रदेश अध्यक्ष डी पी सिंह चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से जिलाध्यक्ष आजमगढ़ बीरेंद्र नाथ मिश्रा को मण्डल अध्यक्ष प्रभारी जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा को जिलाध्यक्ष आजमगढ़ तथा संजय कुमार पांडेय को प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment