.

.

.

.
.

आजमगढ़: अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में जुटेंगी बॉलीवुड की हस्तियां

19 से 21 अक्टूबर तक शारदा टाकीज मड़या में दूसरे आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का है आयोजन 

आजमगढ़: पिछले साल की सफलता के बाद 19 से 21 अक्टूबर तक शारदा टाकीज मड़या में दूसरे आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का आयोजन देश की ख्यातिलब्ध नाट्य संस्था सूत्रधार और निनाद फाउंडेशन संयुक्त रूप से करने जा रही है।
फिल्म उत्सव के संयोजक फिल्म व नाट्य समीक्षक अजीत राय ने शुक्रवार को प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि तीन दिन के इस फिल्म समारोह में अंतरराष्ट्रीय मानक के कुल सात फिल्मों का चयन किया हैं। समारोह में बॉलीवुड के लगभग 10 जाने माने फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, अभिनेता शामिल हो रहे हैं। इसमें प्रमुख रूप से आज के पीयूष मिश्रा व पवन मल्होत्रा के नाम शामिल है। बताया कि 'दलित आदिवासी अस्मिता व सामाजिक न्याय' पर केंद्रित इस फिल्म उत्सव का शुभारंभ 'भोर' फिल्म से होगा, जिसमें बिहार के नालंदा जिले के मुसहर समाज के जीवन को जीवंत किया गया है। समापन 'धूम गुड़िया' फिल्म से होगा, जिसमें लड़कियों की गुलामी व अस्मिता को केंद्रित किया गया है। इसमें रायपुर व झारखंड की 48 हजार लड़कियां जिसे पैसे की लालच में बेच दिया गया और उनका आज तक पता नहीं चला। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज पर आधारित फिल्म 'भूलन' भी एक अलग संदेश देगी। इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक ममता पंडित, डा. अल्का सिंह, अभिषेक पंडित, डा. सीके त्यागी,डा. अमित सिंह, डा. खुशबू सिंह, शिखा मौर्य, कंचन मौर्य थीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment