आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलसर जमीन बेलसर गांव में सोमवार की दोपहर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम अधिकारी बन कर वसूली कर रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने प्रधान की सक्रियता से पकड़ लिया। फर्जी अधिकारियों को लेकर प्रधान ब्लाक पहुंचे। प्रधान ने जालसाजों को जीयनपुर कोतवाली के हवाले कर दिया है। अजमतगढ़ ब्लाक के बेलसर जमीन बेलसर गांव में एक सप्ताह पूर्व भी दो जालसाज प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर त्रिभुवन से छह हजार, श्यामलाल से आठ हजार व राधिका पत्नी बद्री से छह हजार लेकर चले गये थे। सोमवार को वही जालसाज फिर गांव में आवास के नाम पर सर्वे करने आ गए। गांव के लोगों ने प्रधान रामजी यादव को सूचित कर दिया। प्रधान भी मौके पर आ गए। प्रधान ने बीडीओ से जानकारी ली। पूरा प्रकरण समाने आने पर गांव के लोगों ने फर्जी बने अधिकारियों की जम कर धुनाई की। इसके बाद उन्हें अजमतगढ़ ब्लाक लाया गया। जहां से जीयनपुर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के सरैया निवासी योगेन्द्र सिंह पुत्र भानुप्रताप सिंह व नूरपुर सराय निवासी सोनू पुत्र रमेश को हिराशत में लिया गया है। इनके विरूद्ध तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment