पूर्व राज्यसभा सदस्य कुसुम राय समेत अन्य लोगों पर लगा है आरोप , एसपी से की गई शिकायत
आजमगढ़ : राष्ट्रीय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान चांदपुर पटवध के सचिव विजय कुमार राय ने पूर्व राज्यसभा सदस्य कुसुम राय समेत अन्य लोगों पर संस्थान द्वारा संचालित अस्पताल की चहारदीवारी व भवन को जेसीबी लगाकर ढहाने का आरोप लगाया। उन्होंने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि उनका अपने भतीजे श्रवण कुमार राय से परिवारिक विवाद चल रहा है। श्रवण की सगी बहन व पूर्व राज्यसभा सदस्य व रौनापार क्षेत्र के जोकहरा गांव निवासी कुसुम राय ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 22 अक्टूबर की रात संस्था द्वारा संचालित दीनबंधु अस्पताल की चहारदीवारी व भवन को ध्वस्त करा दिया। अस्पताल में रखा लैपटाप, नौ हजार रुपये व अभिलेख भी उठा ले गए। आरोपितों ने उन्हें व परिजनों को जानमाल की धमकी भी दी। इस संबंध में विजय ने बिलरियागंज थाना में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। काफी फरियाद के बाद भी सुनवाई न होने पर एसपी ऑफिस पर प्रार्थना पत्र दिए हैं कि कम से कम घटना की एफ़आईआर तो दर्ज की जाए। एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य कुसुम राय ने मीडिया को बताया की मेरे भाई श्रवण से विजय का एक डेढ़ वर्ष से संपत्ति के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। भाई आधे के हिस्सेदार हैं। एसडीएम के यहां बंटवारे का मुकदमा चल रहा है। विजय ने संस्था की भूमि पर लोन ले रखा है, वे नहीं चाहते हैं कि बंटवारा हो। अगर संस्था की भूमि उनकी है तो वे सभी पेपर दिखाएं।
Blogger Comment
Facebook Comment